आकाशीय बिजली की चपेट से महिला मरी

कमालगंज फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आकाशीय बिजली की चपेट से श्रीमती फूलवती की मौत हो गई। श्रीमती फूलवती थाना कमालगंज के ग्राम सिंघीरामपुर निवासी वीरपाल तेली के 40 वर्षीय पत्नी थी। वीरपाल का छत के ऊपर मडैया में खाना बनता है। दोपहर बाद बरसात के समय वीरपाल व उसके बच्चे कमरे में थे। फूलवती नीचे जाने के लिए मडैया के बाहर निकली तभी जोरदार बिजली कड़की। बिजली की चपेट में आने से फूलवती छत पर गिर पड़ी।

परिजन फूलवती को 108 एंबुलेंस से सीएचसी कमालगंज ले गए डॉक्टर ने फूलवती को मृत घोषित कर दिया।