वीरांगना अवंतीबाई लोधी की जयंती 16 को

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़ न्यूज़) अखिल भारतीय लोधी समाज 16 अगस्त को अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी की जयंती को धूमधाम से मनायेगा। आज अखिल भारतीय लोधी लोधा लोध महासभा की प्रेसवार्ता में अवंतीबाई लोधी जयंती के बारे में जानकारी दी गई। प्रदेश महामंत्री परशुराम वर्मा व जिलाध्यक्ष महेशचंद्र राजपूत ने संयुक्त रूप से बताया कि अमर शहीद वीरांगना अवंतीबाई लोधी की 193 वीं जयंती समारोह धूमधाम से वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी शिक्षण संस्थान रमापुर जसू शमसाबाद में 16 अगस्त को महापर्व के रूप में मनाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि 16 अगस्त को सुबह 10 बजे से सैकड़ों की संख्या में बाइक रैली निकाली जाएगी। बाइक रैली रोशनाबाद, हसनापुर, अलेपुर, शमशाबाद, नैगवां, नयानगला, छछोनापुर, होती हुई वापस कार्यक्रम स्थल शिक्षण संस्थान पर समापन होगी। जयंती समारोह के मुख्य अतिथि विधायक जलालाबाद हरिप्रकाश वर्मा व कायमगंज विधायक श्रीमती सुरभि गंगवार, महासभा के प्रदेश प्रभारी हरिपाल सिंह लोधी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक वर्मा जी होंगे।

कार्यक्रम तैयारी बैठक में प्रदेश महामंत्री परशुराम वर्मा, जिलाध्यक्ष महेशचंद्र राजपूत, जिला प्रभारी बेचेलाल राजपूत, अजय राजपूत फौजी सह प्रभारी, मंडी अध्यक्ष व महासभा के उपाध्यक्ष सुधीर वर्मा रिंकू , संरक्षक जवाहर सिंह राजपूत सेवानिवृत्ति इनकमटैक्स अधिकारी , युवा मंडल अध्यक्ष प्रवीन वर्मा , महामंत्री मीडिया प्रभारी अरविन्द राजपूत , राम सरकार राजपूत , नगर अध्यक्ष रमेश वर्मा फौजी आदि मौजूद रहे।