मचा फरुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बिजली के करंट से दिव्यांग अनुदेशक भानु प्रताप उर्फ सचिन की मौत होने से परिवार में मातम छा गया। 38 वर्षीय सचिन कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम तेरा निवासी रिटायर्ड फौजी अभिनंदन सिंह के पुत्र थे। वह आज सुबह ई- रिक्शा से फसल देखने खेत पर जा रहे थे घर के निकट ही बिजली के पोल से स्टीव वायर लटक रहा था जिसके छू जाने से ई- रिक्शा में करंट आ गया। सचिन को तड़पता देखकर परिजनों ने बांस से तार को हटाया।
सचिन को गंभीर अवस्था में प्राइवेट अस्पताल ले जाया जा रहा था रास्ते में गैसिंगपुर के निकट उनकी मौत हो गई। सचिन प्राथमिक विद्यालय गैसिंगपुर में अनुदेशक कला वर्ग पद पर कार्य थे उनकी मौत पर पत्नी किरण देवी आदि पर बिलखते रहे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भिजवाया।
भूपेंद्र ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग की लापरवाही से भाई सचिन की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि एक पखवाड़े पहले बिजली विभाग की टीम गांव में चेकिंग के लिए आई थी जेई ने बकायादारों के कनेक्शन कटवाये थे। उसी समय बिजली विभाग के कर्मचारियों को स्टीव वायर में करंट आने की जानकारी दी गई थी कि कोई बड़ी घटना हो सकती है। तो कर्मचारियों ने कहा था कि इसमे करंट नही आता। अगर बिजली विभाग द्वारा उस स्टीव वायर को हटा दिया जाता तो भाई जिंदा होता।