बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत: 2 घायल

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत में युवक नीलू कुशवाहा की मौत हो गई। हादसे में दो युवक घायल हो गए। थाना मऊ दरवाजा के ग्राम पचपुखरा निवासी गिरीश चंद्र कुशवाहा का 27 वर्षीय पुत्र नीलू सायं बाइक से बाईपास पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने जा रहा था। जब वह बाईपास विशाल मेडिकल स्टोर के निकट से गुजर रहा था उसी समय एक अन्य बाइक चालक रेलवे पुल की ओर से तेजी से बाईपास सड़क पर चढ़ा उसी समय दोनों बाइकों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने नीलू को मृत घोषित कर दिया अन्य घायल युवकों का उपचार किया जा रहा है। बताया गया कि थाना मेरापुर के अचरा क्षेत्र निवासी युवकों के पैर टूट गए हैं। नीलू के मर जाने की जानकारी होते ही परिवार में मातम छा गया नीलू छपाई का कार्य करता था।