11 हमलावरों की पहचान: लेखपालों का तहसील में धरना

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) लेखपालों के साथ मारपीट करने वाले एक दर्जन हमलावरों की पहचान हो गई है। सभी हमलावरों की गिरफ्तारी को मांग को लेकर लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष अजीत द्विवेदी के नेतृत्व में तहसील सदर में धरना दिया गया है। हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर हमले के शिकार लेखपाल रुद्र प्रताप सिंह एवं लेखपाल सौरभ पांडे कई साथियों के साथ थाना नवाबगंज में डटे हैं। नवाबगंज थाना अध्यक्ष बलराज भाटी ने गिरफ्तार किए गए हमलावरों के बारे में जानकारी देने से साफ मना कर दिया।

लेखपालों द्वारा थाने में धरना दिए जाने के बारे में श्री भाटी ने बताया कि मैं मुकदमे के वादी लेखपाल को थाने में बुलाया है जिन्होंने 11 हमलावरों की पहचान कर ली है हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए प्रक्रिया जारी है। तहसील सदर में साथियों को संबोधित करते हुए लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष अजीत द्विवेदी ने कहा कि जब तक सभी हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा। धरने पर तीनों तहसीलों के पदाधिकारी आदि लेखपाल बैठे हैं।
लेखपालों की हड़ताल से बीते दिन से जिले की तीनों तहसीलों में लेखपाल संबंधी कार्य ठप है। यह घटना थाना नवाबगंज पुलिस की घोर लापरवाही से हुई है पुलिस की मौजूदगी में ही लेखपालों की सरेआम पिटाई की गई।


डॉ जितेंद्र सिंह यादव भी जाएंगे उखरा

समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं पूर्व अमृतपुर विधानसभा के प्रत्याशी डॉक्टर जितेंद्र सिंह यादव आज पीड़ितों के हाल-चाल लेने ग्राम उखरा जाएंगे। घटना के बाद से ग्राम पंचायत उखरा के प्रधान का गायब हो जाना चर्चा का विषय बना है।