गिराया जाएगा पत्रकार सत्यमोहन पांडे का अवैध अतिक्रमण

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) प्रशासन ने पत्रकार सत्यमोहन पांडे को स्वयं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी है। समय सीमा बीत जाने पर अब किसी भी दिन उनके अतिक्रमण को ढहाया जा सकता है। कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला नगला दीना निवासी फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन के निकट निवासी पत्रकार सत्यमोहन पांडे के अवैध अतिक्रमण से काफी परेशान है। जिन्होंने 7 सितंबर को तहसील दिवस में सामूहिक रूप से शिकायत की कि पहले हमारे मोहल्ले में ही रहने वाला सत्यमोहन पाण्डे पुत्र शांती स्वरूप वर्तमान निवासी जेएनवी रोड फतेहगढ़ पहले पत्रकार रहा है।

पत्रकारिता की आड़ में कई अवैध कार्य करता रहा है। इसमें कुछ अवैध कार्यों में इसके पुत्र राजीव पांडे संजीव व संदीप भी शामिल रहे है। इसमे अवैध कार्यों से आम नागरिक त्रस्त है। नगलादीना फतेहगढ़ में इसके द्वारा किये गये अवैध कार्यों का विवरण निम्न है।

1. फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन रोड पर सत्यमोहन पाण्डे ने आवासीय मानचित्र स्वीकृत करवा कर व्यवसायिक भवन का निर्माण कर व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है। इस नियम विरुद्ध कार्य करने हेतु कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।

2- उक्त भवन में सार्वजनिक गली में किये गये अवैध अतिक्रमण हटाने का अन्तिम आदेश नियत प्राधिकारी विनियमित, क्षेत्र द्वारा पारित किया गया है। इस पर तथ्यों के आधार पर सिविल जज सी०डि० फर्रुखाबाद के न्यायालय में प्रस्तुत वाद सं० 586/2018 में अमीन आख्या आने तथा यथास्थिति बनाये रखने का सशर्त आदेश अमीन आख्या आने के बाद अब प्रभावी नहीं रहा है। अतः नियत प्राधिकारी के द्वारा गली में किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाने के आदेश का पालन कराया जाना आवश्यक है।

३. उक्त भवन के सामने व पीछे नाली है जिससे भवन का पानी छत का बरसात का पानी काई वर्षों से निकलता रहा है परन्तु लगभग एक वर्ष पूर्व सत्यमोहन पांडे द्वारा गली में (जिधर नाला नही है) छत से व दीवार से छेद कर पाइप लगा कर गन्दा पानी व पेशाब बहाया जाने लगा है। उक्त भवन में व्यवसायिक गतिविधियां भी संचालित की जा रही है जिसमें आने वाले लोगो को व उक्त भवन के अन्य किरायेदार दुकानदार गली में पेशाब आदि बहाते है। जिससे गली में गन्दगी रहती है स्थानीय निवासियों को उस गन्दगी से होकर गुजरना पड़ता है।

4. सत्यमोहन पाण्डे व उसके पुत्र राजीव, संजीव व संदीप द्वारा इस भवन के पास ही काँग्रेस कार्यालय की दीवार से सटे छोटे से भवन को पूर्णत: ध्वस्त कर कई फुट आगे सड़क की तरफ बढाकर पुनः निर्माण गर व्यवसायिक भवन (दुकान) का भू तल व प्रथम तल का निर्माण कर सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया है। सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर बनाये गये भवन को (दुकान) को किराये पर दे दिया गया है। इस प्रकार सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण करने पर इनके विरुद्ध भूमाफिया की कार्यवाही किया जाना व अवैध अतिक्रमण हटाया जाना आवश्यक है।

• तहसील व नगरपालिका से पैमाइश करवा कर इनके द्वारा सरकारी जमीन पर किये गये अवैध अतिक्रमण भी ध्वस्त किया जाना आवश्यक है।

मोहल्ले वालों ने जिलाधिकारी से फरियाद की कि सत्यमोहन पाण्डे व इनके पुत्रो द्वारा किये गये उपरोक्त अवैध कार्यों का दृष्टिगत रखते हुये इन को विरुद्ध कडी कार्यवाही करने व तहसील व नगरपालिका से पैमाइश करवा कर अवैध अतिक्रमण हटाने को आदेश देने की कृपा करें। जिससे स्थानीय निवासियों को उपरोक्त समस्याओं से निजात मिल सके।

शिकायती पत्र के संबंध में लेखपाल गौरव अग्निहोत्री ने 17 सितंबर को भेजी गई रिपोर्ट में कहां है कि उक्त भवन का मानचित्र स्वीकृत कराया गया परंतु उक्त भवन व्यावसायिक प्रयोग में लिया जा रहा है इसके संबंध में अवगत कराना है की मानचित्र संबंधी शिकायत के संबंध में कार्रवाई कार्यालय नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र से अपेक्षित है भवन के दक्षिण तरफ स्थित गली में गंदा पानी पाए जाने के कारण मोहल्ले वालों द्वारा शिकायत की गई इसके संबंध में सफाई नायक नगला दिन को अवगत करा दिया गया है साफ सफाई के संबंध में अधिषासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किए जाने हेतु आख्या प्रेषित है।

लेखपाल की रिपोर्ट से असंतुष्ट मोहल्ले वालों ने 26 सितंबर को शिकायती पत्र देकर जिलाधिकारी को अवगत कराया कि हम सभी निवेदन करते है कि हम लोगों ने 7 सितंबर को सन्दर्भ संख्या-(30083224001252) को सदर तहसील मे सम्पूर्ण समाधान दिवस में सत्यमोहन पाण्डे पुत्र शान्ति स्वरूप निवासी जयनारायण वर्मा रोड द्वारा सरकारी जमीन पर व्यवसायिक भवन बना कर किये गये अवैध अतिक्रमण सहित कुछ अन्य अवैध कार्यों के सम्बन्ध में कार्यवाही करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर क्षेत्रीय लेखपाल गौरव अग्निहोत्री ने जॉच की।

जॉच में शिकायत सही पाई गई। लेखपाल द्वारा बताया गया कि पूरा भवन सरकारी जमीन पर बना कर अतिक्रमण किया गया है लेखपाल ने अतिक्रमण हटाने हेतु कार्यवाही करने का आश्वासन दिया इसके बाद लेखपाल द्वारा विना किसी कार्यवाही के निस्तारण आख्या लगा दी गई और निस्तारण आख्या मे सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण का जिक्र भी नही किया गया। अन्य शिकायतो को नगर मजिस्ट्रेट व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद से सम्बंधित बता कर मिथ्या आख्या लगाकर शिकायत का निस्तारण कर दिया गया।

यह कृत्य मुख्यमंत्री के उस आदेश का स्पष्ट उलंघन है जिसमे मुख्यमंत्री ने जन शिकायतो को शीघ्र निस्तारण का आदेश दिया है तथा जन शिकायतो के निस्तारण में मिथ्या आख्या लगाने वालो के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के आदेश दिया है। साथ ही अवैध कब्जा को अक्षम्य बताते हुये अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्व सुसंगत धाराओ में एफ०आई०आर० दर्ज करने व अविलम्ब अवैध कब्जा हटाने, के आदेश दिये है।

प्रार्थना है कि मुख्यमंत्री के आदेश का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराने हेतु सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण करने वाले सत्यमोहन पाण्डे व उनके के पुत्र राजीव संजीव व संदीप के विरोध सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने व अभिलंब सरकारी जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु संबंधित अधिकारी को आदेश देने की कृपा करें। साथ ही तहसील दिवस के प्रार्थना पत्र में वर्णित अन्य जन शिकायतों पर कार्रवाई करने हेतु नगर मजिस्ट्रेट व अधिषासी अधिकारी नगर पालिका को आदेश देने की कृपा करें।