करंट लगने से गृह स्वामी की मौत: कोहराम मचा

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) करंट लगने से गृह स्वामी राहुल सागर की मौत हो जाने से दिवाली की खुशियां मातम में बदल गई। थाना मेरापुर के ग्राम हमीरखेड़ा निवासी 28 वर्षीय राहुल सागर सुबह घर में सजावट के लिए बिजली की झालर लग रहा था उसी समय शरीर विजली का करंट लग जाने से राहुल की मौके पर ही मौत हो गई।

राहुल की मौत होते ही परिवार में मातम छा गया। पत्नी रजनी ने देवर अंशुल के साथ जाकर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पीओपी कारीगर राहुल सागर के एक पुत्र व एक पुत्री है। पुलिस ने राहुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
(सुशील शाक्य की रिपोर्ट)