डीएम बोलेः बेहतर हो बिजली व पानी की आपूर्ति, होली पर अराजक तत्वों को तुऱंत ही भेजा जाये जेल

 

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आज सायं होली व सबे बारात त्यौहारों को सम्पन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर शांति व्यवस्था की समीक्षा में की। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी कि होली पर्व पर विद्युत व पेयजल सप्लाई ​बेहतर रखी जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी व समस्त अधिषासी अधिकारियों को होली के पर्व पर बेहतर सफाई कराने की हिदायत दी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी को समस्त सीएचसी व पीएचसी पर स्टाफ की उपस्थित सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। यदि कोई दुर्घटना हो तो तत्काल घायल का इलाज हो सके। होलिका दहन स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाए एवं होलिका दहन स्थलों पर तैनात पुलिस अलर्ट मोड पर कार्य करें। अराजकतत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाए यदि कोई भी व्यक्ति अराजकता फैलाने की कोशिश करे तो तत्काल कार्यवाही कर जेल भेजा जाए।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कहा कि अवैध शराब व अवैध शस्त्र पर विशेष निगरानी रखी जाए। विगत पांच वर्षो में अवैध शराब की घटनाओं में संलिप्त अपराधियों पर जो कार्यवाही होनी वह सुनिश्चित करा लें। समस्त उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस शराब की दुकानों पर संयुक्त चेकिंग करें। मिठाई की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया जाए। होलिका दहन के पश्चात 24 घण्टे तक अलर्ट मोड पर पुलिस बल कार्य करें अराजकतत्वों पर रखी पैनी नजर रखी जाये।

बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी पुलिस, व्यापारी नेता अरुण प्रकाश तिवारी, हाजी दिलदार हुसैन आदि संभ्रान्त नागरिक एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *