स्तूप परिसर में लगेगा परंपरागत मेलाः नाराज भिक्षु एवं बौद्ध अनुयायी करेंगे विरोध

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) संकिसा भगवान बुद्ध के स्तूप परिसर में परंपरागत मेला लगेगा। खिलाफ फैसला होने के कारण भिक्षु एवं बौद्ध अनुयायियों मायूस हो गए हैं। संकिसा संघर्ष समिति के संयोजक एवं धम्मालोको बुद्ध विहार प्रबंध समिति के अध्यक्ष कर्मवीर शाक्य आज तीसरी बार जिलाधिकारी से भेंट की। डीएम से स्तूप परिसर में लगने वाले मेले की अनुमति न दिए जाने की मांग की गई।

इस दौरान पवन कुमार शाक्य एडवोकेट ने डीएम को हाई कोर्ट एवं पुरातत्व विभाग के आदेश एवं आरटीआई की जानकारी से अवगत कराया। कि पुरातत्व विभाग के आदेश के तहत स्तूप परिसर में कोई मेला आदि का कार्यक्रम नहीं हो सकता है। पूर्व में ही डीएम व एसपी को आदेश दिये जा चुके है। आदेशों का पालन कराया जाना है। संकिसा भिक्षु संघ के अध्यक्ष डॉक्टर भिक्षु धम्मपाल थैरो भिक्षु धम्मदीप डॉ देवेश शाक्य एवं रघुवीर शाक्य साथ गए थे।

जिला प्रशासन ने आज तय कर दिया है की संकिसा बौद्ध स्तूप परिसर में परंपरागत अषाढ़ी मेला लगेगा। इस फैसले से बच्चों एवं बौद्ध अनुयायियों को काफी धक्का लगा। अपर जिलाधिकारी एसडीएम सदर अपर पुलिस अधीक्षक सीओ मोहम्मदाबाद ने मेरापुर थाने में आज सायं दोनों पक्षों के साथ बैठक की। भिक्षु संघ के अध्यक्ष डॉक्टर भिक्षु धम्मपाल थैरों ने एडीएम को हाई कोर्ट के आदेश के अलावा पुरातत्व विभाग के आदेश एवं आरटीआई के जवाब की कॉपियां दी।

जिसमें पुरातत्व विभाग के परिसर में किसी प्रकार का मेला आदि कार्यक्रम न होने देने का डीएम व एसपी को आदेश दिया जा चुका है। एडीएम ने इन आदेशों की अनदेखी करते हुए बताया अषाडी मेला परंपरागत ढंग से लग रहा था और उसी तरह लगेगा। कोई नई व्यवस्था नहीं लागू की जाएगी संकिसा संघर्ष समिति के संयोजक एवं धम्मा लोको बुद्ध विहार प्रबंध समिति के अध्यक्ष कर्मवीर शाक्य ने स्तूप परिसर में अवैध रूप से लगने वाले मेले का विरोध किया।

लेकिन उनकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। बैठक में डॉक्टर भिक्षु धम्मपाल थैरों भिक्षु धम्मदीप भिक्षु धम्म रतन भिक्षु शीलानंद भिक्षु धम्म मित्र डॉ देवेश शाक्य सरदार सिंह एवं विषारी देवी समिति की ओर से अतुल दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे। फैसले से नाराज भिक्षुओं एवं बौद्ध अनुयायियों ने धम्मालोको बुद्ध बिहार में आपात बैठक की। बैठक में तय किया गया कि भिक्षु संघ एवं धम्मालोको बुध विहार प्रबंध समिति संयुक्त रुप से अवैध रूप से लगने वाले मेले का सांकेतिक विरोध करेगी।

कल सुबह 10 बजे से डॉक्टर धम्मपाल थैरो आदि बौद्ध भिक्षु एवं कर्मवीर शाक्य रघुवीर शाक्य डा0 देवेश शाक्य आदि लोग धम्मा लोको बुषद्ध विहार परिसर शाम 5 बजे तक शांति पूर्वक धरना देगे। जब तक मेला चलेगा तब तक निरंतर सांकेतिक विरोध किया जाएगा। अतुल दीक्षित ने बताया कि कल अषाढ़ी पूर्णिमा से पूर्णमासी तक अषाढ़ी मेले का आयोजन किया जाएगा। स्तूप परिसर प्रांगण में दोनों तरफ करीब 50 -60 साल दुकाने लगेंगी।

श्री दीक्षित ने बताया कि हम मेले में निरंतर सफाई व्यवस्था के साथ ही व्यवस्थित ढंग से मेले का इंतजाम करवाते हैं। ग्राम पंचायत की ओर से पूरे वर्ष स्तूप परिसर की सफाई करवाते हैं। बीते दिनों स्तूप परिसर में लगा हैंडपंप खराब हो गया था स्तूप परिसर में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों आदि के समक्ष पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया था हमने 4 दिन पहले ही दूसरा हैंडपंप लगवाया है। श्री दीक्षित ने बताया कि अच्छे कार्य का भी विरोध किया जाता है। लेकिन इसके स्तूप परिसर की सफाई व पुलिस कर्मियों की सुविधा की ओर कोई ध्यान नहीं देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *