अमृत महोत्सव में विधायक ने ग्रामीणों को दिलाया संकल्प: चोरी की बिजली नहीं चलायेंगे 

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) क्षेत्रीय विधायक अध्यक्ष जिला पंचायत, मुख्य विकास अधिकारी एवं अधीक्षण अभियंता ने ग्राम पंचायत दहेलिया, विकास खण्ड राजेपुर में अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित ’’उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य-पावर /2047’’ कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया।

विधायक सुशील शाक्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विगत वर्षों मे विद्युत व्यवस्थाएं में बेहतर परिवर्तन हुआ। शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी अच्छी विद्युत आपूर्ति प्राप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत बिजली महोत्सव कार्यक्रम में सभी संकल्प लें कि चोरी की बिजली नहीं चलाएंगे।

जिला नोडल अधिकारी, अतुल कुमार कुलश्रेष्ठ ने कार्यक्रम ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जनभागीदारी और बिजली क्षेत्र के विकास को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए ’’उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य-पावर /2047’’ के तहत पूरे देश में ’’विजली महोत्सव’’ मनाया जा रहा है। हर गावं हर घर को बिजली से जोड़ा 02 करोड़ 86 लाख घरों को बिजली कनेक्शन व सौभाग्य योजना के अन्तर्गत 18 महीनों में दुनिया का सबसे बड़ा विद्युतीकरण अभियान हर घर रौशनी पहुॅचाने का कार्य किया गया।

पूर्व में ग्रामीण, तहसील, जनपद मुख्यालय में क्रमशः तथा 12 घण्टे एवं 16 घण्टे औसत विद्युत आपूर्ति र्थी जो मार्च 2020 से अब तक क्रमशः 18 घण्टें, 22 घण्टें, 24 घण्टें हो गयी है। सौभाग्य योजना के अन्तर्गत जनपद में 110 करोड़ रूपयों की लागत से 531 मजरों में विद्युतीकरण के साथ-साथ 68000 परिवारों को निःशुल्क विद्युत संयोजन निर्गत किये गये।

पं0 दीनदयाल उपाध्याय योजना के अन्तर्गत जनपद में 112 करोड़ रूपयों की लागत कुल 1234 मजरों का विद्युतीकरण हुआ है। जिसमें 1248 नवीन वितरण परिवर्तक लगाये गये एवं एचटी तथा एलटी लाइन का निर्माण किया गया। उजाला योजना में जनपद में 22.48 लाख एलईडी बल्बों का वितरण किया गया जिससे विद्युत मांग में 33.46 मेगावॉट की कमी हुई तथा 21.58 करोड़ की बचत हुई।

मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष जिला पंचायत, विधायक एवं ग्रामीणजनों का बहुत -बहुत आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया। कार्यक्रम का सफल आयोजन कराने हेतु एसके श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता एवं विधुत विभाग के अधिकारियों के कार्य की सराहना गई। कार्यक्रम में रुपेश गुप्ता जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, अधिशासी अभियंता, विधुत(शहरी/ग्रामीण), उप जिलाधिकारी अमृतपुर तथा खण्ड विकास अधिकारी, राजेपुर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *