प्रांशुदत्त द्विवेदी को एमएलसी की टिकटः मिथिलेश अग्रवाल को अग्रिम दी गई बधाई!

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भाजपा नेता प्रांशु दत्त द्विवेदी को एमएलसी की टिकट मिलते ही उनके समर्थकों में जबरदस्त खुशी की लहर दौड़ गई।इटावा फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन की टिकटों के लिए भाजपा नेताओं ने जबरदस्त प्रयास शुरू किये हैं। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रियांशु द्विवेदी, कायमगंज की पूर्व चेयरमैन श्रीमती मिथिलेश अग्रवाल पूर्व विधायक अरविंद प्रताप सिंह एवं पूर्व जिला महामंत्री विमल कटियार ने टिकट के लिए आवेदन किया था।

अन्य दावेदारों में नगर कायमगंज के मोहल्ला बजरिया रामलाल निवासी राजीव कुमार वर्मा की पत्नी श्रीमती सरस्वती वर्मा जनपद कन्नौज छिबरामऊ के ग्राम बिराहिमपुर जाफराबाद निवासी पवन कुमार त्रिपाठी पुत्र वीरेंद्र कुमार जनपद इटावा नगला किशोरी सैफई निवासी श्यामवीर सिंह पुत्र शौकीन एवं जनपद इटावा बसरेहर के ग्राम शंकरपुर निवासी राज कुमार शाक्य पुत्र रामसनेही भी हैं। जिन्होंने ने नामांकन पत्र भी खरीदें है।

श्रीमती मिथलेश अग्रवाल, सरस्वती वर्मा ने भाजपा की ओर से पर्चे खरीदे जबकि पवन कुमार त्रिपाठी ने कांग्रेस की ओर से। मालूम हो कि सरस्वती वर्मा केंद्र सरकार के किसी आयोग की सदस्य हैं उनके पति स्वर्णकार हैं। सभी दावेदारों में प्रांशुदत्त द्विवेदी टिकट पाने में सफल रहे हैं।

मालूम हो की प्रांशुदत्त द्विवेदी के ही परिवार के मेजर सुनील दत्त द्विवेदी दूसरी बात विधायक चुने गए हैं। मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी ने प्रांशुदत्त द्विवेदी को टिकट मिलने की पुष्टि की है।

मिथलेश अग्रवाल को अग्रिम बधाई

कायमगंज के प्रमुख व्यापारी विनय अग्रवाल ने चाची मिथलेश अग्रवाल को विधान पार्षद की टिकट मिलने पर अग्रिम बधाई दी है। श्री अग्रवाल श्रीमती मिथलेश अग्रवाल को टिकट मिलने की शुभकामनाएं देते समय गुलदस्ता भी भेंट किया है और दावा किया कि टिकट सौ फीसदी फाइनल बस घोषणा होनी बाकी है। श्री अग्रवाल इस सोशल मीडिया पर फोटो सहित मैसेज वायरल किया है।

टिकटों की सूची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *