हजारों अग्निवीरों की भर्ती की जबरदस्त तैयारी: नहीं लगेगा क्षतिग्रस्त तिरंगा झंडा 

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बैठक में अग्निवीर की भर्ती तैयारी की रणनीति बनायी। डीएम की अध्यक्षता में अग्निवीर भर्ती की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आहूत की गई।जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद फर्रूखाबाद से अग्निवीर भर्ती शुरू की जा रही है समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी अपना सहयोग प्रदान कर अग्निवीर भर्ती को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये, ताकि पूरे प्रदेश में एक मिसाल कायम हो सके।

जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को फायर टेन्डर, वाटर टेन्कर, मेडिकल फर्स्ट एड पोस्ट, सैनेटाइजेशन, बेहतर साफ सफाई, मोबाइल टायलेट, प्रकाश व्यवस्था, बैरीकेडिंग, सभी प्वाइन्ट पर पर्याप्त पुलिस फोर्स बोडीवोन कैमरा, वायरलेस सैट के साथ, चैक पोस्ट, सफाई कर्मचारियों की तैनाती के निर्देश दिए। अभिलेखीय जांच हेतु माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा एक टीम गठन करना आदि की व्यवस्था के संबंध में पूर्व से ही तैयारी कर कार्यवाही करने की हिदायत दी।

बैठक में कर्नल विजय राना ने बताया कि जनपद फर्रूखाबाद से अग्निवीर भर्ती शुरू हो रही है जो 19 अगस्त से 15 सितम्बर तक होनी है। अग्निवीर भर्ती हेतु 12 जनपदों के जैसे पीलीभीत, शाहजहॉपुर, वलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, फर्रूखाबाद, बरेली, बदायूॅ, लखीमपुर, सम्भल, हरदोई, वहराईच से 113041 अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण कराया गया है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी अमृतपुर, एवं संबंधित सभी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

नई लगेगा क्षतिग्रस्त झंडा

 

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा कार्यक्रम की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों के नोडल अधिकारी को आवंटित लक्ष्य के अनुसार झंडा तैयार करा कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि समय से झंडा वितरित किए जा सकें।

प्राप्त सभी तिरंगा झंडों को सही से चेक कर लिया जाए यदि कोई डिफेक्टेड झंडा है तो उसे व्यवस्थित रूप से अलग रखा जाए। वितरण के समय डिफेक्टिव झंडा न दिया जाए इस बात का विशेष ध्यान रखें सभी नोडल अधिकारी अन्यथा की दशा में जिम्मेदार मानते हुए आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।बै ठक में मुख्य विकास अधिकारी अपर जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *