संकिसा बौद्ध महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक 4 को: जोरदारी से होगा कार्यक्रम

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) संकिसा बौद्ध महोत्सव की तैयारी को लेकर 4 सितंबर रविवार को बौद्ध अनुयायियों की आवश्यक बैठक बुलाई गई है। संकिसा बौद्ध महोत्सव के संयोजक कर्मवीर शाक्य ने बताया कि 8 व 9 अक्टूबर  को संकिसा में बौद्ध महोत्सव संपन्न होगा। बौद्ध महोत्सव की तैयारी के लिए 4 सितंबर को दिन के 12 बजे धम्मा लोको बुद्ध विहार संकिसा के
प्रांगण में नवनिर्मित टीन शेड में बैठक बुलाई गई है।

बैठक में बौद्ध महोत्सव की सभी सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, धम्मा लोको बुद्ध विहार प्रबंधन सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ ही प्रमुख बौद्ध धर्मावलंबियों को बुलाया गया है। बैठक में बौद्ध महोत्सव को जोरदार से संपन्न कराने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। बैठक में बौद्ध महोत्सव में प्रमुख बौद्ध भिक्षुओं एवं बौद्ध समर्थक नेताओं को बुलाए जाने के बारे में भी विचार विमर्श किया जाएगा। श्री शाक्य ने बौद्ध अनुयायियों से बैठक में समय से भाग लेने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *