ग्रामीण की पिटाई करने वाले प्रधान उनके पिता व भाई पर केस दर्ज: हजारों की मांगी रिश्वत

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) ग्रामीण की पिटाई करने वाले प्रधान उनके पिता एवं भाई के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थाना मऊदरवाजा के ग्राम गढिया निवासी रामप्रकाश कठेरिया ने ग्राम पंचायत ढिलावल के प्रधान रजनेश उर्फ मोनू कठेरिया उनके पिता विनोद भाई शैलेंद्र उर्फ सोनू एवं परशुराम कठेरिया पुत्र दयाराम के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के मुताबिक रामप्रकाश ग्राम ढिलावल निवासी विनोद कुमार द्विवेदी से खरीदी गई जमीन पर बीते दिन मिस्त्री लेकर निर्माण कराने गए थे।

आरोपितों ने रामप्रकाश को गालियां दी और मजदूरों को भगा दिया। रामप्रकाश ने विरोध किया तो सभी ने उनकी पिटाई की। तब रामप्रकाश ने कहा कि मैं मदद के लिए पुलिस के पास जाऊंगा यह कहकर रामप्रकाश अपने घर चला गया। तभी आरोपी पीछे से राम प्रकाश के घर में घुस गए सभी ने गाली गलौज कर रामप्रकाश की पिटाई की।

रामप्रकाश ने आरोप लगाया कि इसी दौरान प्रधान मोनू ने जमीन पर निर्माण कराने के लिए 50 हजार रुपए मांगे और बिना रिश्वत दिए निर्माण कराने पर जान से भी मार डालने की धमकी दी। मालूम हो के प्रधान मोनू ब्लॉक बढ़पुर प्रधान संघ के अध्यक्ष हैं उनके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं।