5900 प्रतिभागियों ने बनाई मानव श्रृंखला: सड़क सुरक्षा की शपथ, बोस की मनाती गई जयंती

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आज जिले के 5900 छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाने का रिकॉर्ड कायम किया है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला का निर्माण स्टेडियम से जेल चौराहा, फतेहगढ़ कोतवाली तथा बड़ा चौराहा होते हुए किया गया। प्रतिभागियों द्वारा स्टेडियम के अंदर भी मानव श्रृंखला बनाई गई। जनपद स्तर के कार्यक्रम में 5900 प्रतिभागियों द्वारा लगभग 6 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई।

मानव श्रृंखला के उपरांत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कराई। शपथ लेने वाले अधिकारियों में मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुणमौली, अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद प्रजापति, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप सिंह, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अरुण कुमार, एआरटीओ प्रशासन वीएन चौधरी, एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत,जिला क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर यादव।प्रादेशिक विकास दल अधिकारी देवेंद्र कुमार, यातायात प्रभारी रजनेश कुमार आदि रहे।

जनपद के 7 विकास खंडों 3 तहसील तथा जनपद स्तरीय कार्यालयों ,माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा तथा बेसिक शिक्षा के विद्यालयों को सम्मिलित करते हुए प्रत्येक स्तर पर सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला बनाई गई। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शपथ ग्रहण कराई गई। पूरे जनपद में कुल 1,43, 337 प्रतिभागियों द्वारा मानव श्रृंखला में प्रतिभाग किया एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण की।

ब्लाक मोहम्मदाबाद का कार्यक्रम

मोहम्मदाबाद ब्लॉक कार्यालय में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सड़क सुरक्षा माह के तहत ब्लॉक कार्यालय में 6 विद्यालयों के बच्चे समूह की महिलाए , आंगनवाड़ी , प्रधान , बीडीसी सदस्यों को भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने शपथ दिलाई। शपथ में कहा गया कि दोपहिया चालक हमेशा हेलमेट लगाए , 4 पहिया वाहन चालक हमेशा शीट बेल्ट लगाए , तेज रफ्तार वाहन न चलाए , वाहन चलाते हुए मोबाइल का प्रयोग न करे , शराब पीते समय वाहन न चलायेगलत दिशा में वाहन न चलाए , ड्राइविंग के नियमो का पालन करे ,सड़क दुघटना में सदैव तत्पर रहे।

मानव श्रंखला भी बनाई गई 

ब्लॉक कार्यालय से रोहिला चौराहा होते हुए चौराहे तक मानव श्रंखला बनाई गई। इस मौके पर पुलिस प्रशासन , ब्लॉक कर्मचारी समेत बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद रहे। स्कूल व कालेज के विद्यार्थियों ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती का सड़क सुरक्षा सप्ताह समारोह के उपलक्ष्य में किया आयोजन।

ब्लाक राजेपुर कार्यक्रम

उपजिलाधिकारी अमृतपुर पदम सिंह के नेतृत्व में कस्बा अमृतपुर में सड़क सप्ताह सुरक्षा के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। जयंती में दयानंद इंटर कॉलेज के समस्त स्टाफ व बच्चों ने और संविलियन विद्यालय अमृतपुर के समस्त स्टाफ व बच्चों ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस प्रशासन की सुरक्षा में भव्य रैली निकाली।

विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा की प्रतिज्ञा ली कि सड़क सुरक्षा नियमों का सदैव पालन करे तथा सुरक्षित यात्रा हेतु सदैव दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं ब पीछे बैठे व्यक्ति मानक वाले हेलमेट अवश्य पहने। चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाएं। लर्नर ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे तेज रफ्तार में वाहन नहीं चलाएंगे, गलत दिशा की तरफ नहीं चलेंगे। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे। शराब पीकर नशे में गाड़ी नही चलाएंगे। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करेंगे।

सुभाष चंद्र बोस ने 11 श्लोक लिखा था जिसमें हवा के झोंके से मुझे मोमबत्ती तो दोबारा जल जाएगी पर सड़क पर जरा सी लापरवाही तो जान चली जाएंगी। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी कौशल गुप्ता, एडीओ पंचायत अजीत पाठक, थानाध्यक्ष राजेपुर थानाध्यक्ष अमृतपुर पुलिस फोर्स के साथ प्रधानाचार्य गंगा पार महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के अनिल सिंह व बच्चे भी मौजूद रहे।

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रिचा यादव उनके बच्चे भी मौजूद रहे। सड़क सुरक्षा यातायात की रैली सचिव व प्रधान कोटेदार ने मिलकर सभी स्कूलों से होते हुए अमृतपुर तहसील तक सड़क सुरक्षा यातायात को शपथ दिलाई।

आर्य प्रतिनिधि सभा का कार्यक्रम

आर्य प्रतिनिधि सभा फर्रुखाबाद के तत्वावधान में मेला श्री रामनगरिया वैदिक क्षेत्र में चल रहे चरित्र निर्माण शिविर में आज वैदिक क्षेत्र में श्री सुभाषचंद्र बोस की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर आर्य जगत के प्रकांड विद्वान आचार्य चंद्रदेव शास्त्री जी ने बताया कि सुभाषचंद्र बोस के मन में देशप्रेम, स्वाभिमान और साहस की भावना बचपन से ही प्रबल थी। “किसी राष्ट्र के लिए स्वाधीनता सर्वोपरि है” इस महान मूलमंत्र को आत्मप्रतिष्ठा का प्रश्न बना देने वाले नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने स्वाधीनता महासंग्राम के महायज्ञ में प्रमुख भूमिका निभाई।

आचार्य जी ने बताया कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने सशक्त क्रान्ति द्वारा भारत को स्वतंत्र कराने के उद्देश्य से जहाँ पुरुषों को संगठित करने के लिए 21 अक्टूबर 1943 को “आज़ाद हिंद सरकार” की स्थापना की तथा आज़ाद हिंद फौज का गठन किया, वहीं भारत की आज़ादी के लिए महिलाओं की अग्रणी भूमिका को देखते हुए महिलाओं के लिए रानी झाँसी रेजिमेंट का भी गठन किया जिसकी कैप्टन लक्ष्मी सहगल बनीं।

नेता जी सुभाष चंद्र बोस का प्रसिद्ध नारा “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा” आज भी युवाओं को प्रेरणा देने का कार्य करता है। सुभाष चन्द्र बोस जयंती पर वैदिक क्षेत्र की ओर से शत-शत नमन।
आचार्य प्रदीप शास्त्री ने कवित्त के द्वारा नेता जी सुभाष चंद्र बोस को नमन किया-
भरी जवानी में जो कांटों की सैया पर लेटा था।
आज़ादी के लिए जिसने सर पर कफ़न लपेटा था।

जिनके डर से अंग्रेजों ने बिस्तर स्वयं लपेटा था।
सच कहता हूँ सुभाष चंद्र भारत माता का प्यारा बेटा था। कु.उदिता आर्या ने राष्ट्रभक्ति गीत से नेता जी को नमन किया। सभा का संचालन संदीप आर्य ने किया। सभा में स्वामी ओमानंद,स्वामी महेन्द्रानंद, हरिओम शास्त्री,दलबीर शास्त्री, अजीत आर्य, शैलेश शास्त्री, विश्वदेव शास्त्री,जानकी प्रसाद, शिवनारायण आर्य,दुर्वेश सिंह,रतीपाल सिंह आर्य,सुरेश चंद्र वर्मा,उदयराज आर्य, रत्नेश द्विवेदी, सुदामा देवी,रेनू आर्या, शालिनी आर्या,आदि श्रोता उपस्थित रहे।