प्रधानी चुनाव में अराजकता फैलाने का प्रयासः शस्त्र फैक्ट्री संचालक तमंचों के जखीरे सहित गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) थाना मऊदरवाजा पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो संचालकों को तमंचों के जखीरे सहित गिरफ्तार किया है। थाना मऊ दरवाजा के इंस्पेक्टर जय प्रकाश शर्मा ने पुलिसकर्मियों के सहयोग से ग्राम कुईयांबूट निवासी सरदार मजहब सिंह पुत्र कबूल सिंह एवं उसके भाई बाल सिंह उर्फ भूरे को शस्त्र फैक्ट्री चलाते समय गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को पुलिस लाइन में मीडिया के सामने पेश किया।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी पंचायत चुनाव में अराजकता फैलाने के लिए दुकान में चोरी छिपे शस्त्र बना रहे थे मध्य रात के समय थाना पुलिस ने छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। मौके पर 315 बोर व 12 बोर के 13 तमंचे आधा दर्जन अधबने तमंचे,नालें आदि शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए। आरोपी पहले भी कई बार शस्त्र बनाते समय पकड़े गए थे।