परीक्षा में कम नंबर आने की टेंशन में छात्रा ने लगाई फांसी: परिवार में हाहाकार मचा

मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) परीक्षा में कम नंबर आने की टेंशन में छात्रा शैलजा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम सकबाई निवासी रामकिशोर दुबे की पत्नी शैलजा ने दोपहर 2 आवाज देकर 15 वर्षीय बेटी शैलजा को कमरे से बाहर आने को कहा। शैलजा का कोई जवाब न मिलने पर बंदना बेटी को देखने कमरे में गयी। वह बेटी को पंखा पर दुपट्टे के सहारे फांसी में लटका देख कर भौक्की रह गई।

जानकारी मिलते ही परिवार में हाहाकार मच गया। शैलजा को फांसी से उतारकर अस्पताल ले जाया जा रहा था रास्ते में खाटू श्याम मंदिर के निकट उसकी मौत हो गई। शैलजा पीडी इंटर कॉलेज मैं कक्षा 11 में पढ़ती थी परीक्षा में कम नंबर आने के कारण वह टेंशन में रहती थी। शैलजा चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। सीओ अरुण कुमार ने मामले की जांच पड़ताल की उप निरीक्षक सुनील कुमार सिसोदिया ने शैलजा का पंचनामा भर शव परिजनों को सौंप दिया।

शैलजा के पिता राम किशोर दुबे, दुबे कोल्ड स्टोरेज में नौकरी करते हैं। बेटी की मौत पर मां वंदना एवं पिता आदि परिजन बिलखते रहे।