फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाने वाले गिरोह के 8 सदस्य 6 फैक्ट्रीमेड बंदूकों सहित गिरफ्तार

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) एसओजी टीम ने सर्विलांस टीम एवं कोतवाली मोहम्दाबाद पुलिस के सहयोग से ऐसे 8 लोगों को गिरफ्तार किया है जो फर्जी शस्त्र लाइसेंस बना कर दुकानों से फैक्ट्रीमेड असलहे खरीदने का धंधा करते थे। पुलिस ने उनके पास से आधा दर्जन बंदूकें बरामद की हैं। पुलिस ने थाना मेरापुर के ग्राम पकड़िया निवासी महाराज सिंह पुत्र स्वर्गीय दुलारे, नेम सिंह उर्फ गंभीर यादव पुत्र महेश यादव, ग्राम तिलियानी निवासी अवधेश यादव पुत्र सियाराम, उमेश यादव पुत्र मधु सिंह।

ग्राम रूपनगर निवासी गजेंद्र यादव पुत्र विजय सिंह निशान सिंह यादव पुत्र रामसेवक, जनपद मैनपुरी कोतवाली बेवर के ग्राम चंदनपुर निवासी सुभाष यादव पुत्र नेम सिंह कोतवाली बेवर के ग्राम धर्मनेर निवासी नीरज यादव पुत्र शिवराम सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को फतेहगढ़ पुलिस लाइन के सभागार में मीडिया के सामने पेश किया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि इन आरोपियों को संकिसा रोड पखना रेलवे अंडरपास के निकट ग्राम बनकटी प्रतीक्षालय से गिरफ्तार किया गया है।

जिनके पास से 12 बोर की 5 एकनाली बंदूके, 12 बोर की एक दोनालू बंदूक, 23 कारतूस 12 बोर, 315 बोर का तमंचा एक मिस कारतूस, आधा दर्जन शस्त्र बनाने एवं रिनुअल करने वाली स्टांप मोहरे 12 शस्त्र लाइसेंस 10 बने अधबने लाइसेंस बरामद किए गए हैं। श्री मीणा ने बताया कि यह शातिर लोग अवैध रूप से शस्त्र लाइसेंस बनाते थे और उसी लाइसेंस से दुकानों से फैक्ट्रीमेड बंदूके खरीदते थे और जरूरत करने पर स्वयं ही लाइसेंसों का नवीनीकरण भी करते थे।

गुड वर्क करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी बलराज भाटी कोतवाली मोहम्दाबाद के इंस्पेक्टर दिलीप कुमार बिंद मदनपुर चौकी प्रभारी अशोक कुमार सर्विलांस टीम प्रभारी जय प्रकाश शर्मा आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *