नशेड़ी ने ससुराल में लगाई फांसी: कोहराम मचा

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) नशेड़ी रामौतार यादव ने पत्नी के साथ न जाने से क्षुब्ध होकर ससुराल में फांसी लगाकर जान दे दी। रामौतार जनपद एटा थाना जैथरा के ग्राम नगला रती धुमरी निवासी मुन्नालाल का 25 वर्षीय पुत्र था। वह बीते दिन कोतवाली कायमगंज के ग्राम जिराऊ में पत्नी करिश्मा को बुलाने गया था। बीती रात रामौतार ने गांव में मेला देखा। नशा करने के बाद रामौतार ने पत्नी करिश्मा से कहा कि सुबह घर चलना है। करिश्मा ने साथ जाने से साफ मना कर दिया। तभी रामौतार ने पत्नी को गालियां दी। गाली दिए जाने के कारण रामौतार की सालों से कहा सुनी हुई।

गुस्साया रामौतार रात में ही ससुराल से चला गया। आज सुबह रामौतार का शव गांव के बाहर खेड़ी नाला के पास पेड़ से गमछे से लटका देखा गया, उसके पैर घुटनों से जमीन पर थे। शौच करने गए ग्रामीणों ने परिजनों को जानकारी दी। परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। हल्का इंचार्ज रईस अहमद व दरोगा अशोक कुमार ने मामले की जांच पड़ताल कर शव को फांसी से उतरवाया। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। रामौतार का 2 वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ था उसके कोई संतान नहीं है।

error: Content is protected !!