छात्रा बालिका से सामूहिक दुष्कर्म

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मऊदरवाजा थाना क्षेत्र में मंदिर के निकट छात्रा बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। काशीराम कॉलोनी में रहने वाली महिला ने ब्लॉक नंबर 28 निवासी मोहित ठाकुर उसके साथी कल्लू टेंपो वाले एवं दो अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध पुत्री के साथ सामूहिक बलात्कार करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक घटना की किसी को जानकारी देने पर बालिका को जान से मारने की धमकी दी गई।

9 वर्षीय बालिका 8 जून को दिन के 11 बजे अकेले काशीराम कॉलोनी के निकट शनिश्चर वाले मंदिर में पूजा करने गई थी। जब वह पूजा करके वापस घर जाने लगी तभी आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और सामूहिक बलात्कार किया। बताया गया कि कॉलोनी के ही स्कूल मे पढ़ने वाली कक्षा 2 की छात्रा ने बीते दिनों कल्लू टेंपो वाले की लड़की की इश्क बाजी की वीडियो बनाई थी। इसी रंजीश में बालिका के साथ हैवानियत की गई। बालिका का लोहिया अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया गया।

पुलिस ने विवेचना के दौरान मिले साक्षयों के आधार पर धारा 70 (2)बीएनएस व 5G/5 M/6 पॉक्सो एक्ट का लोप करके धारा 115 (2)/352 बीएनएस की बढ़ोतरी की है।

error: Content is protected !!