डॉ नवल किशोर शाक्य व क्रांति पांडे ने किया नामांकन

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज) समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर किशोर शाक्य एवं बसपा प्रत्याशी क्रांति पांडे ने आज नामांकन किया। डॉ नवल शाक्य गुड़गांव देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर जीत का आशीर्वाद लिया। डॉक्टर शाक्य समर्थकों के काफिले के साथ बाईपास स्टेट केंद्रीय चुनाव कार्यालय पहुंचे। कर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत कर डॉ नवल किशोर शाक्य जिंदाबाद के नारे लगाए। वहां जिला महासचिव इलियास मंसूरी पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी ब्लॉक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी सिराजुल आफाक उर्फ मुन्ना ओम प्रकाश शर्मा आदि नेता मौजूद थे। डॉक्टर शाक्य के नामांकन के समय जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी, डॉ प्रियंका शाक्य मौजूद रही।

डॉक्टर शाक्य ने मीडिया को बताया कि चिकित्सीय सेवा से बड़ी राजनीति की सेवा है। उन्होंने बताया कि में सांसद बन गया तो अपना पूरा वेतन बेसहारा गरीब बच्चों की शिक्षा पर खर्च करूंगा। उन्होंने 32 वर्षों से बंद कंम्पिल कताई मिल को चालू करवाने के साथ बदहाल चीनी मिल का आधुनिकरण करने की बात कही। एशिया में सबसे ज्यादा आलू उत्पादक वाले जनपद में कोई उद्योग न लगने पर नाराजगी जताते हुए आलू चिप्स एवं दवा आधारित उद्योग लगवाने का दावा किया। उन्होंने लोहिया अस्पताल में हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारी का डॉक्टर ना होने पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि अटैक पढ़ने पर मरीज की उपचार के अभाव में मौत हो सकती है।

डॉक्टर शाक्य ने चुनाव जीतने का विश्वास जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा सरकार से पीड़ित जनता स्वयं चुनाव लड़ रही है जो ऐतिहासिक परिवर्तन लाएगी।

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी क्रांति पांडे ने समर्थकों के साथ नामांकन किया। नामांकन के दौरान जिला अध्यक्ष वीर सिंह जाटव मंडल कोऑर्डिनेटर संजय जाटव आदि बसपा नेता मौजूद रहे।