6 स्कूली वाहन सीज:10 का चालान

फर्रुखाबाद।(एफबीडी न्यूज़) अनियमिताओं के आरोप में 6 स्कूली वाहनों को सीज कर 10 का चालान किया गया। लाखों रुपयों का जुर्माना भी लगाया गया। एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत के द्वारा कायमगंज व मोहम्मदाबाद क्षेत्र में स्कूली वाहनों के विरूद्ध जबरदस्त प्रवर्तन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बिना परमिट संचालित पाये गये 6 स्कूली वाहन सीज किये गये। 10 स्कूली वाहनों का चालान किया गया।

मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में सेन्ट पीटर्स स्कूल तथा सीपी ग्लोबल एकेडमी आदि स्कूलों के 2 स्कूली वाहन सीज किये गये। 4 स्कूली वाहनों का चालान किया गया। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में सीपी विद्या निकेतन, श्री राम सिंह इंटर कालेज व प्रेम चन्द्र विद्या निकेतन आदि स्कूलों के 4 वाहन सीज किये गये। 6 वाहनों का चालान किया गया।

एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा। उन्होंने जिले के समस्त स्कूल प्रबन्धक व प्रधानाचार्यो से अपील है कि राष्ट्र हित में छात्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत अपने वाहनों के प्रपत्र तत्काल पूर्ण करा लें।,अन्यथा की स्थिति में सभी सम्बन्धित विभागों के द्वारा कठोर कार्यवाही की जायेगी।

error: Content is protected !!