फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) गुस्साई पत्नी ने परिजनों के साथ स्कूल जाकर शिक्षक पति की पिटाई कर हंगामा मचाया। थाना कपिल के मोहल्ला मांझगांव पूर्व निवासी रावेज खान की पत्नी श्रीमती किश्वर ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। श्रीमती किश्वर ने पुलिस को अवगत कराया कि मैं राईपुर चिनघटपुर प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका के रूप में कार्यरत हूं। करीब 8 बजे सुबह विद्यालय में विधिवत रूप से शिक्षण कार्य चल रहा था।
समस्त स्टाफ स्कूल चलो अभियान रैली की तैयारी में जुटा हुआ था। तभी हमारे सहायक अध्यापक रोमेश कुमार पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी ग्राम-रुदायन थाना-कम्पिल की पत्नी श्रद्धा सिंह पुत्री गया प्रसाद हाल निवासी 3/EWS कॉलोनी बर्रा 5, कानपुर अपनी मां, बहिन व अन्य अराजक तत्वों के साथ विद्यालय में जबरदस्ती घुसी। जिन्होंने आते ही शिक्षक लोमेश के साथ गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। सभी ने शिक्षण कार्य में बाधा पहुंचाई व मेज पर रखे हुए शैक्षिक अभिलेखों को फाड़ दिया तथा उपस्थित अन्य स्टाफ के साथ भी अभद्रता की।
उक्त लोगों द्वारा अचानक अंजाम दी गयी इस घटना को देखकर स्कूल के बच्चे सहम कर भयभीत हो गये। तब मैंने अपने पति को फोन से सूचना दी तब पति रावेज खान पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे। जिसे देखकर उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये।
जिला खनन अधिकारी की टीम ने आज ग्राम होतेपुर हाजियापुर मे मिट्टी अवैध खनन की सूचना पर छापा मारा। इस दौरान खनन क्षेत्र से एक जेसीबी एवं 2 डम्पर मय मिट्टी भरे कब्जे में लिए गए। जिनको कोतवाली कायमगंज पुलिस को सौंपे गए । उक्त कार्यवाही से विभाग को लगभग 2,50,000 राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद जाहिर की गई है।