करंट से किशोर की मौत: विधवाओं के रुपए हड़पे

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) थाना कपिल के ग्राम कटिया निवासी नईम उर्फ तौकीर के 13 वर्षीय पुत्र सोफियान की बिजली के करंट से मौत हो गई। सोफियान बकरियों को चराने जा रहा था रास्ते में करंट वाले पोल की चपेट में आने से बेहोश हो गया। परिजन उसे कायमगंज सीएचसी ले गए डॉक्टर जितेंद्र बहादुर ने सोफियान को मृत घोषित कर दिया।

विधवाओं के रुपए हडपे

थाना मऊदरवाजा के ग्राम नगला खैरबंद निवासी महेश चंद्र की पत्नी रूपवती व बेटे सौरभ पाल के बैंक खाते से ढाई लाख रुपए निकाले। रूपवती ने थाना कमालगंज के ग्राम खेमरंगाई निवासी मोहम्मद हाशिम एवं भोजपुर कन्हैया नगला निवासी मुख्तियार अहमद पुत्र सैनूर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। रूपवती के बेटे की दुर्घटना में मौत होने के बाद पति का भी देहांत हो गया। रूपवती को बेटे के क्लेम में मिले रुपए बैंक खातों में थे। बैंक जाते समय रूपवती की पासबुक आदि कागजात गायब हो गए जो आरोपियों को मिल गए।

आरोपियों ने रूपवती को बहलाकर सादा कागजातों के अलावा चेकों पर भी हस्ताक्षर कराकर खाते से रुपए निकाल लिए। जब रूपवती को बैंक खाते से रुपए निकाले जाने की जानकारी हुई तो उसने आरोपियों से शिकायत की तो आरोपियों ने गाली गलौज कर उसे धमकाया।

थाना कादरी गेट के ग्राम सोता बहादुरपुर निवासी स्व अबूलेश की विधवा पत्नी रोशनी को पति की दुर्घटना क्लेम में मिले 15 लाख 17 हजार रुपए निकाल लिए गए। पीड़ित महिला ने पड़ोस में रहने वाले नंदोई अकरम पुत्र लाला एवं जनपद बदायूं थाना व कस्बा उसैत निवासी ससुर अब्दुल राजिक व सास नूरवाना के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। अकरम ने क्लेम के मामले में पैरवी की और रोशनी का इंडूस लैड बैंक कायमगंज में खाता खुलवाया।

प्रतिकर के रूप में रोशनी को 15,17000 मिले अकरम ने बैंक खाते से रुपए निकालने के बाद रोशनी का एटीएम बनवाया और लखनऊ एटीएम से रुपए निकाल लिए।

error: Content is protected !!