फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) भिक्खु चन्दिमा थेरो के नेतृत्व में सारनाथ से संकिसा तक आने जाने वाली भिक्खु महासंघ की विशाल धम्म यात्रा के समापन तैयारी की व्यवस्था के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई। संकिसा स्थित धम्मा लोको बुद्ध विहार में ट्रस्ट के अध्यक्ष कर्मवीर शाक्य की अध्यक्षता में आज बैठक हुई। बैठक में सारनाथ से संकिसा आने वाली भिक्खु महासंघ की विशाल धम्म भिक्षुओं की व्यवस्था के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई। भिक्षु नागसेन एवं आदित्य शाक्य एडवोकेट ग्राम खानपुर में धम्म यात्रा की व्यवस्था देखेंगे। मुरहास गौतम बुद्ध डिग्री कॉलेज मतापुर की व्यवस्था की जिम्मेदारी डॉक्टर आशीष शाक्य एवं धम्मालोको बुद्ध विहार सेवा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष देशराज शाक्य एडवोकेट को सौंपी गई। भारती इंटर कॉलेज मोहम्मदाबाद में प्रभु दयाल एडवोकेट व्यवस्था देखेंगे। 
कमला देवी यदुनाथ सिंह डिग्री कॉलेज पखना चौराहे पर महासमता बुद्ध विहार एवं पुस्तकालय के प्रमुख चेतसिक बोधि व्यवस्था देखेंगे। कायमगंज के समाजसेवी अशोक कुमार मौर्य विशाल धम्म यात्रा के भिक्षुओं को भोजन दान कर मुद्राएं भेंट करेंगे। भिक्षु चन्दिमा थैरो के सहयोगी उपासकों के लिए भोजन की व्यवस्था करेंगे।
बैठक में भिक्खु चन्दिमा थेरो के नेतृत्व में सारनाथ से संकिसा आने वाली भिक्खु महासंघ की विशाल धम्मचारिका के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया। समिति के अध्यक्ष अनागारिक कर्मवीर शाक्य व भिक्षु डॉ धर्मपाल थैरो, भिक्षु चेतसिक बोधि, भिक्षु नागसेन, भिक्षु धम्म रत्न, सहयोगी बनाये गए। ट्रस्ट के अध्यक्ष कर्मवीर शाक्य ने यह जानकारी देते हुए बताया कि धम्म यात्रा 14 दिसंबर को सुबह करीब 10 बजे संकिसा स्तूप पहुंचेगी। स्तूप पर पूजन करने के बाद धम्म यात्रा धम्मालोंको बुद्ध विहार के सभागार पहुंचकर समाप्त होगी।
उन्होंने बताया कि सभागार में धम्म सभा का आयोजन किया गया है जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ भिक्षु करेंगे। सभी कार्यक्रम बुद्ध विहार के टीन शेड वाले सभागार में संपन्न होंगे। हरदोई निवासी विजय सिंह अपने जिले से संकिसा तक धम्म यात्रा की देखरेख कर रहे हैं।
बैठक में भिक्षु डॉ धम्मपाल थैरो, भिक्षु अश्वघोष भिक्षु, भिक्षु संघ तीरथ, भिक्षु धम्म रत्न, भिक्षु प्रज्ञानंद, राम सेवक शाक्य, संतोष कुमार बौद्ध, लड़ैते लाल उत्तम, कन्हैयालाल, विक्रम शाक्य, रामकुमार कुशवाहा, विजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

