फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र में हुए हादसों में छात्र व ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इटावा बरेली हाईवे पर फूलन श्री स्कूल के पास अनियंत्रित तीन बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें 16 वर्षीय छात्र की मौत हो गई, घायलों में एक को निजी अस्पताल में तथा चार को अस्पताल लोहिया रेफर किया गया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरकमपुर नगरिया निवासी 62 बषीय राम अवतार कमल सिंह भट्टा पर मुनीम का कार्य करते थे राम अवतार भट्टे से ड्यूटी करके बाइक से घर जा रहे थे। उनके साथ में भट्टे का ट्रैक्टर ड्राइवर धर्मवीर 55 वर्षीय बाइक पर बैठा हुआ था।

जब वह फूलन श्री स्कूल के पास गुज़रे तभी तेजी व लापरवाही से पीछे से आये बाइक चालक ग्राम को कुसज्जापुर निवासी 26 वर्षीय कन्हैयालाल उर्फ संजय पुत्र रामस्वरूप ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। संजय की बाइक पर जनपद कन्नौज तालग्राम निवासी मित्र राहुल बैठा था। तभी पीछे से आ रही बाइक पर आर्यन पुत्र नीरज जोकि अपने मामा संजीव के पुत्र रितिक के साथ बाइक पर आ रहा था। बाईकों की टक्कर से मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर आपस मे टकरा गई। जिसमें नगला सुभान खां निवासी संजीव कुमार के पुत्र रितिक की मौके पर ही मौत हो गई है। रितिक दो भाइयों बड़ा था छोटा भाई नैतिक है माता गिरजा देवी का रोकर बुरा हाल हो गया। रितिक के पिता पानी का व्यवसाय करते है। थाना पुलिस ने रितिक के शव को मोर्चरी में भिजवाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद के डॉक्टर सन्नी मिश्रा ने रामौतार, धर्मवीर, कन्हैयालाल तथा राहुल को प्राथमिक उपचार कर कर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।
टेंपो चालक की मौत
मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के हादसे में 34 वर्षीय टेंपो चालक आशीष सिंह की मौत हो गई। यह घटना फर्रुखाबाद-इटावा बरेली हाईवे पर नीव करोरी ढावे के पास बीती रात करीब 10 बजे हुई। आशीष सिंह खिरिया मुकंद गांव के निवासी थे। आशीष सिंह फर्रुखाबाद से टेंपो लेकर वापस घर लौट रहे थे। तभी मोहम्मदाबाद की ओर से आ रही कार ने उनके टेंपो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आशीष सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
राहगीरों की सूचना पर डायल 112 और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आशीष सिंह की शिनाख्त कर उनके परिजनों को सूचना दी। टक्कर मारने वाला कार चालक अपनी गाड़ी लेकर भाग गया। आशीष सिंह अपने दो भाइयों में बड़े थे और टेंपो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में माता मीरा देवी, पत्नी नीलम और दो वर्षीय पुत्र वेदांश हैं। उप निरीक्षक सुरेश सिंह चाहर ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

