युवती ने फांसी लगाकर जान दी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम बड़ा कछपुरा निवासी प्रशांत शाक्य की 22 वर्षीय पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुरेश चंद्र शाक्य के पुत्र प्रशांत शाक्य की शादी 15 अप्रैल 2025 को हिंदू रीति रिवाज से थाना गुरसहायगंज के ग्राम रजलामऊ निवासी अनिल कुमार की 22 वर्षीय पुत्री शालिनी से हुई थी। बीती रात्रि शालिनी ने आंगन के लेंटर के जाल में साड़ी का फंदा बनाकर आत्म हत्या कर ली। घटन शाम करीब 5 बजे की है प्रशांत शाक्य दावत खाने के लिए बैरामनगर गया था सास रेशमा देवी घर से बाहर थी। जब सास घर लौटी तो दरवाजा अन्दर से बंद था, जब प्रशांत दावत खाकर लौट कर आया उसने आवाज लगाई गेट न खुलने पर दरवाजे से झांक कर शालिनी को फांसी लटका देखा। जिससे उसकी चीख निकल गई।

मृतिका के भाई रवि कुमार आदि परिजनों ने शालिनी को मार कर लटकाए जाने का आरोप लगाया। घटना स्थल पर चौकी प्रभारी जसवीर सिंह, कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला, डीएसपी अजय वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिलने के बाद कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!