दिव्यांग छात्रों का हौसला बडाया: विश्व दिव्यांग दिवस

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आज रेड क्रॉस की ओर से दिव्यांग जनों को उपहार देकर हौसला बढ़ाया गया। राजकीय सांकेत विद्यालय मे रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिला जज संजय कुमार सचिव जिला विधिक प्राधिकरण के द्वारा की गयी। रेड क्रॉस की चेयरमैन डॉ रजनी सरीन ने 78 दिव्यांग जनों को पानी की बोतल, कपडे एवं फल दे कर लगन से पडने के लिए कहा।

कार्यक्रम के अध्यक्ष अपर जिला जज संजय कुमार ने कहा ऐसे कार्यक्रम से बच्चों की हौसला आफ़ज़ाई होती है। कार्यक्रम मे डीपीओ अनिल चंद्र, सोसाइटी के वाइस चेयरमैन शीश मेहरोत्रा, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार, निशांत तिवारी गुंजा जैन, अनिल प्रताप सिंह, धीरेन्द्र वर्मा, अंजू कपूर, भूपेंद्र सिंह, अभिनव पटेल आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया।

error: Content is protected !!