मुंबई से फर्रुखाबाद होकर चलेगी नई ट्रेन

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) रेलवे ने मुंबई सेंट्रल से वापी सूरत वडोदरा कासगंज फर्रुखाबाद होकर कानपुर अनवरगंज के लिए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 6 जुलाई से चलेगी है। जिसकी बुकिंग 01 जुलाई से शुरू हो गई है। रेलवे के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या 09185 मुंबई सेंट्रल कानपुर अनवरगंज स्पेशल ट्रेन 06 जुलाई से 28 सितंबर 2025 तक प्रत्येक रविवार को चलेगी।

गाड़ी संख्या 09186 कानपुर अनवरगंज मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 07 जुलाई से 29 सितंबर 2025 तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। मुंबई सेंट्रल से यह ट्रेन सुबह 11 प्रस्थान कर 13.22 बजे वापी, 14.28 बजे सूरत, 16.33 बजे वड़ोदरा, अगले सुबह 9.40 बजे कासगंज और 11.25 बजे फर्रुखाबाद रुकते हुए संध्या 15.35 में कानपुर अनवरगंज पहुंचेगी।

वापसी में कानपुर अनवरगंज से यह ट्रेन संध्या 18.25 में प्रस्थान करेगी और कासगंज रात्रि 22.50 में वडोदरा अगले दिन दोपहर 14.45 में, सूरत संध्या 16.20 में और वापी 17.50 में रुकते हुए मुंबई सेंट्रल रात्रि 20.55 में पहुंचेगी। सूरत रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन ठहराव दिया गया है।

मुंबई सेंट्रल से इस ट्रेन की बुकिंग 01 जुलाई को सुबह 8 बजे शुरू हो गई है। फर्रुखाबाद के स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि मेरे पास ऐसा कोई आदेश नहीं आया है।

error: Content is protected !!