फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने 19 दागी ड्राइवर सिपाही एवं दीवान को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। जिनमें कोतवाली कायमगंज का सिपाही सिन्धु सिंह व आशू देओल थाना शमशाबाद का सिपाही शोभित चौहान थाना कंपिल का सिपाही
मुन्वेद्र, व दीवान सुनील पटेल कोतवाली मोहम्मदाबाद का सिपाही अमरदीप यादव व राजकुमार थाना नवाबगंज का आरक्षी चालक कृष्णपाल व सिपाही रिंकू सिंह शामिल है।
जबकि थाना कादरी गेट का सिपाही मंजीत सिंह व कपिल कुमार एवं प्रशांत कोतवाली फर्रुखाबाद का सिपाही विजय जोशी थाना जहानगंज का आरक्षित चालक चालक अमलेश थाना कमालगंज के सिपाही संजय सिंह व जयवेद्र सिंह कोतवाली फतेहगढ़ का सिपाही राहुल माहौर कार्यालय वाचक पुलिस अधीक्षक की दीवान जूली शर्मा, सिपाही मनोज कुमार अभी शामिल है। पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त पुलिस कर्मियों का भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप है।
बताया गया है कि थाना कमालगंज का चर्चित सिपाही जयवेद्र सिंह चौहान किसी तरह शिकायती पत्रों को हासिल कर लेता था और स्वयं मौके पर जांच पड़ताल के नाम पर आरोपी से रुपए वसूलता है। शिकायत मिलने पर इन कर्मचारियों की जांच कराई गई और दोषी पाये जाने पर ही पुलिस लाइन भेजा गया है। एक बार ही 19 पुलिस कर्मियों पर गाज गिरने से पुलिस महकमे में जबरदस्त हड़कंप मच गया है।