फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जमीन का फर्जी वाड़ा कर महिला को निर्वस्त्र करने वाले माफिया जग्गू यादव के रिश्तेदारों के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है। कोतवाली मोहम्दाबाद के रोहिला रविदास नगर निवासी अरुण कुमार पुत्र राजकुमार मैं दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मैं जाटव जाति का है। मेरी ग्राम में ही गाटा संख्या 1302 रकवा 2.50 एकड़ व 1305 रकवा 0.96 एकड़ संकमणीय भूमिधर है जो पिता राजकुमार के नाम अंकित पूर्व में चली आ रही थी।
04.01.2019 को लेखपाल से षड्यन्त्र कर वारिसान उक्त सम्पत्ति रमेश चन्द्र यादव व सुरेश चन्द्र यादव पुत्रगण रमेन्द्र, निवासीगण ग्राम ने अपने नाम दर्ज करा ली। जबकि यह यादव जाति के हैं जिसके सम्बन्ध में मैने एक तजवीजसानी सख्या 102/2019 न्यायालय चकबंदी अधिकारी अंतिम अभिलेख फर्रुखाबाद में संस्थित की, जो विचाराधीन है। पीड़ित अरुण ने कहा है कि इनके सगे दामाद चन्नू उर्फ जग्गू यादव हैं उनकी बल पर यह मेरे ऊपर सारा अत्याचार करते हैं। और मेरी सम्पत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं। दोनों लोग पर गैंगस्टर का अभियोग पंजीकृत है एक लोग जेल में तथा एक लोग पर 25000 इनाम चल रहा है फरार चल रहे हैं।
इन्हीं कारणोवश उक्त लोग अपने अराजक तत्वों के सहयोगियों से मिलकर मेरी सम्पत्ति पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। 8.08.2023 को समय लगभग सुबह 7 बजे रमेश चन्द्र यादव सुरेश चन्द्र यादव पुत्रगण रमेन्द्र, रजत पुत्र सुरेश चन्द्र व तीन अज्ञात व्यक्ति हाथों में धारदार हथियार व लाठी डण्डे लेकर मेरे के घर आ रहे थे। मै मुख्य मार्ग पर खड़ा था तब यह लोग मुझे जातिसूचक गालिया देते हुए बोले कि जमीन लेगा, तुझे मार देंगे और इतना कहते हुए इन सभी लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। मै जान बचाकर अपने घर में घुस गया। यह सभी लोग पीछे घर में घुस गए।
मैने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई। मुझे बचाने पत्नी आई तो उक्त सभी लोगों ने उसे निर्वस्त्र कर दिया और कहने लगे तुझे नंगा करके पूरे गांव में घुमाएंगे। शोर शराबा सुनकर गाव के बहुत से लोग मौके पर आ गए। विजेन्द्र सिंह पुत्र वेदराम सिंह व धीरेन्द्र पुत्र रामभरोसे के ललकारने पर उक्त सभी लोग भविष्य में जान से मारने की धमकियां देकर चले गये। मुकदमे की जांच डिप्टी एसपी अरुण कुमार को सौंप गई है।