नकब लगाकर दुकान से लाखों का सामान व नगदी चोरी

फर्रुखाबाद। (एफबी न्यूज़) चोर बीती रात कोतवाली मोहम्मदाबाद के इटावा बरेली हाईवे के ग्राम गैसिंगपुर तिराहा स्थित दुकान से लाखों का सामान निकाल ले गए। थाना जहानगंज के ग्राम बिरिया नगला निवासी शैलेंद्र राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है। चोर बीती रात शैलेंद्र की इफको की दुकान के पीछे पाइप के सहारे चढ़कर दीवार में नकाब लगाकर जीने में घुसे। जीने से दुकान का ताला तोड़कर अंदर गए, चोर दुकान से सीसीटीवी का डीवीडीआर बैटरा 4.50 लाख रुपए की कीमती कीटनाशक दबायें एवं 16 हजार रुपए ले गए।

शैलेंद्र को घटना की जानकारी सुबह हुई। उन्होंने सुबह 5,21,500 की चोरी की तहरीर दी थी बाद में पुलिस ने तहरीर बदलवा दी। पुलिस ने बीते दिन दुकान में बैटरी लगाने वाले युवकों को हिरासत में लिया है। बताया गया कि बीते दिन फर्रुखाबाद के दो लोग दुकान में बैटरा लगा गए थे। पड़ोस में कोई मकान व दुकान न होने के कारण चोरों ने बेखौफ होकर वारदात की है।

error: Content is protected !!