अंबेडकर प्रतिमा लगाने वाले प्रधान व साथियों पर केस दर्ज

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बंदरखेड़ा क्षेत्र के लेखपाल धीरेंद्र सिंह ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध तरीके से अंबेडकर प्रतिमा वाले ग्राम रठौरा मोहिउद्दीनपुर के प्रधान रामकुमार सहित 20 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। लेखपाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहां है कि ग्राम रठौरा मोहद्दीनपुर परगना भोजपुर तहसील सदर की गाटा संख्या 403 क्षे0 0.045 हे0 की भूमि पर ग्राम की आबादी से लगी उपरोक्त गाटा संख्या पर दलित बस्ती से लगी हुयी भूमि है। जो भूमि बंजर श्रेणी 5 (3) की भूमि है।

जिस पर वर्तमान ग्राम प्रधान रामकुमार सहित 20 अज्ञात लोगो द्वारा उपरोक्त भूमि के आंशिक भाग पर अम्बेडकर प्रतिमा लगाई गयी है। ग्राम प्रधान द्वारा एक फर्जी प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसमें मूर्ती लगाने के सम्बन्ध में कोई उल्लेख नही किया गया। मात्र आंगनवाडी केन्द्र के सम्बन्ध में प्रस्ताव किया गया है जो प्रार्थना पत्र के साथ है। इस प्रस्तावित दस्तावेज में बिन्दु 06 के रुप में कार्यवाही समाप्त करने के उपरांत बिन्दु सातवां फर्जी बनाकर तैयार कर अम्बेडर पार्क पर चर्चा की टिप्पणी अनाधिकृत रुप से अंकित की गयी है।

मूल रजिस्टर प्राप्त कर थाने में जमा कर दिया गया है। 11 जनवरी को समय करीब 13 बजे मौके पर निर्माण रुकवाने के समय स्थानीय लोगो द्वारा पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम का घेराव कर शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की है। थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि मुकदमे की जांच की जा रही है अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। एफआईआर होने के बाद मूर्ती थाने में सुरक्षित रखी गई है।

error: Content is protected !!