बाबा साहब को अपमानित करने वाले पर केस की तैयारी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को गाली देकर अपमानित करने वाले के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी हो गई है। भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष नितिन कुमार गौतम ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाना मऊदरवाजा पुलिस को तहरीर दी है। नितिन ने पुलिस को अवगत कराया कि थाना मऊदरवाजा के ग्राम नीवलपुर निवासी रंजीत शाक्य पुत्र स्वर्गीय काली चरन ने सोशल मीडिया पर बाबा साहब को गंदी गाली देने वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल किया है।

जिससे बाबा साहब को मानने वाले लोगों में काफी रोष है बवाल होने की संभावना है उक्त व्यक्ति द्वारा साजिश के तहत समाज में शांति भंग कर दंगा भड़काने के मकसद से बाबा साहब को अपमानित कर गाली गलौज किया गया है। जिसका मेरे पास स्क्रीनशॉट भी है। श्री गौतम ने मुकदमा दर्ज न होने पर पार्टी के द्वारा आंदोलन व प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

error: Content is protected !!