फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) न्यायालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने आज हत्या के मुकदमे में दोषी करिया यादव को आजीवन कारावास की सजाकर 24 हजार अर्थदंड से दंडित किया है। कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम याकूतगंज निवासी करिया यादव पुत्र गंगाराम ने वर्ष 18 मार्च 2021 में गांव के वृद्ध शिवशंकर कटियार की दिनदहाड़े फावडे से काटकर हत्या कर दी थी। करिया को सजा होने की जानकारी मिलते ही शिवशंकर कटियार के परिजनों में खुशी व्याप्त हो गई।
फर्जीवाड़ा करने वाले गिरफ्तार
थाना कंपिल पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने वाले थाना क्षेत्र के ग्राम रौकरी निवासी सतीश पुत्र रामौतार एवं थाना नयागांव के ग्राम पट्टी नगला निवासी गुलजारी पुत्र बाबूराम को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके विरुद्ध थाना कंपिल के ग्राम अकराबाद निवासी विद्याराम ने फर्जी आधार कार्ड बनाकर अपनी जमीन बेचने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।