बालिका के हत्यारे अधेड़ पर ईनाम घोषित

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने बालिका के हत्यारे अधेड़ मनु की गिरफ्तारी न होने पर उस पर 25000 रुपयों का इनाम घोषित किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना मेरापुर के ग्राम पखना निवासी 55 वर्षीय मनु पुत्र लटूरी कोतवाली मोहम्मदाबाद के मुकदमे का वांछित आरोपी है। जिस पर बालिका का अपहरण व दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या करने का आरोप है।

बताया गया कि जो व्यक्ति मनु को गिरफ्तार करवाने में पुलिस की मदद करेगा अथवा मनु के छिपे होने की जानकारी पुलिस को देगा उसको 25 हजार का इनाम दिया जाएगा। मालूम हो कि कोतवाली कायमगंज क्षेत्र की 8 वर्षीय बालिका कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र में अपनी बुआ के घर गई थी। बालिका बुआ की पौत्री के साथ सुबह करीब 10.30 बजे आम बीनने गई थी उसी समय साइकिल से कबाड़ बीनने वाला अधेड़ मनु बड़े आम दिलवाने के बहाने बालिका को अपने साथ ले गया।

सीसीटीवी कैमरे में अधेड़ बालिका के आगे साइकिल से जाते समय कैद हो गया। बालिका का शव पड़ोसी जिला मैनपुरी कोतवाली भोगांव के ग्राम देवीपुर के खेत में मिला था। बताया गया कि मनु ने वर्ष 2017 में ग्राम खिमसेपुर की एक बालिका का अपहरण किया था पुलिस ने इसी मामले में उसे जेल भेजा था वह 6 माह पूर्व ही जेल से छूटा है। काफी प्रयास करने के बाद पुलिस मनु को गिरफ्तार नहीं कर सकी उसके बारे में पुलिस को कोई ठोस सुराग भी नहीं मिला। हताश होकर पुलिस ने मनु की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया है।

error: Content is protected !!