फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष निर्वाचित हो गये। जिससे भाजपाइयों में खुशी व्याप्त हो गई। पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार ने फर्रुखाबाद डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पद पर नामांकन किया उनके मुकाबले किसी अन्य पर्चा दाखिल नहीं किया। जिसके कारण श्री गंगवार को निर्विरोध निर्वाचित कर प्रमाण पत्र भेंट किया गया।
क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिला प्रभारी शिव महेश दुबे सांसद मुकेश राजपूत, विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, विधायक सुशील शाक्य, जिलाध्यक्ष फतेहचंद वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता सत्यपाल सिंह आदि नेताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए श्री गंगवार को बधाई। इसी दौरान श्री गंगवार व वरिष्ठ नेताओं को काफी बजनी फूल माला पहनकर स्वागत किया गया। डॉ भूदेव राजपूत जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता जिला महामंत्री डीएस राठौर जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता आर्थिक प्रकोष्ठ के संयोजक जितेंद्र सिंह राठौर। सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक वीरेंद्र सिंह राठौड़ शंकर सिंह पूर्व सभासद प्रबल त्रिपाठी जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे। मालूम हो कि श्री गंगवार ने निवर्तमान जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष थे। भाजपा का सहकारिता की सभी संस्थाओं पर पूरा कब्जा हो गया है। जिसके कारण समाजवादी पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता काफी हताश हो गए हैं।












