फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मऊदरवाजा थाने के ग्राम शमशेर नगर बरौन निवासी शेर सिंह राजपूत आदि के साथ नौकरी लगवाने के नाम पर सवा करोड़ की ठगी की गई। उन्होंने ठगी करने वालों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। शेर सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मेरा पुत्र आर्मी की तैयारी कर रहा था साथ में अन्य लड़के भी आर्मी की भर्ती के लिये तैयारी करते थे। 28 जनवरी 23 को गांव के रिश्तेदार ध्रुव कुमार राजपूत निवासी पंजूखिरिया थाना जहानगंज जो कि आर्मी में सेवारत है ने गांव आकर मुझसे बातचीत की। उन्होंने कहा कि मेरे एक मित्र रविकांत यादव धनपुर जिला चंदौली निवासी है।
जो भारतीय सेना में अफसर है वह आर्मी में नौकरी लगवाते है। अगर आप अपने बच्चे की नौकरी लगवाना चाहते है तो रविकांत यादव से बात की जाये। मैने विश्वास करके बात करने को कहा तो रविकांत यादव ने फोन पर बताया कि आर्मी नर्सिंग के 11 लाख रूपये प्रति व्यक्ति है। आर्मी अग्निवीर के 5 लाख रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से लेकर लखनऊ पहुच जाना। मैने अपने पुत्र व अन्य लड़को से बात की तो पुत्र व अन्य लड़के इस बात पर राजी हो गये। मैंने रविकांत यादव से लखनऊ में ध्रुव कुमार द्वारा बातचीत कराई। जिसमें शैक्षिक प्रमाण पत्र देने के बात कही गई थी मैंने अपने पुत्र व 14 अन्य लड़को के शैक्षिक प्रमाण पत्र दे दिये।
जिसमें आर्मी नर्सिंग के 7 लड़को ने 11 लाख व आर्मी अग्निवीर के लिये 5 लाख रूपये तय हुये थे। जिसको लेकर रविकांत द्वारा कुछ रूपये नगद व कुछ रूपये मोबाइल पर फोन-पे द्वारा रूपये ट्रान्जेक्शन करने को बताया गया। जिस पर मैने विश्वास करके फोन पे एवं एक्सिस बैंक खाते में कुल रकम 30 लाख रूपये व नगद 82 लाख रूपये कुल रूपये 1 करोड़ 12 लाख रूपये दिये थे। मुझको रविकांत यादव द्वारा बताया गया कि इनका प्रशिक्षण लखनऊ में ही होगा व नियुक्ति प्रमाण पत्र भी लखनऊ से ही प्राप्त होगे। पुत्र व अन्य लड़को को लखनऊ में प्रशिक्षण व नियुक्ति प्रमाण पत्र लेने के लिये बुलाया गया किसी गुप्त स्थान पर प्रशिक्षण हेतु रखा।
लेकिन कभी लड़को को छावनी नहीं ले जाया गया, जिसमें 3-4 लड़को को नियुक्ति प्रमाण पत्र दे दिये गये। जब मैने ध्रुव राजपूत व रविकान्त यादव से पूँछा कि नियुक्ति कब होगी तो वह टाल मटोल करने लगे। जब काफी खोजबीन की गई तब ज्ञात हुआ कि ये नियुक्ति पत्र फर्जी है ध्रुव कुमार व रविकान्त द्वारा धोखाधडी व जाल साजी करके रूपये हड़पे गये है।