ठंड लगने से छात्र मौत की मौत: विद्यालय बंद

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) खेत में काम करने करते समय सर्दी लग जाने से छात्र आशीष की मौत हो गई। जिससे इलाके में तथा विद्यालय में शोक व्याप्त हो गया। आशीष ब्लाक मोहम्मदाबाद के ग्राम हमीरापुर सिरोली निवासी ब्रजेश राजपूत का 15 वर्षीय पुत्र था। आशीष बीते दिन अपने खेत में आलू की फसल में झुलसा के बचाव के लिए स्प्रे मशीन से कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहा था। कड़ाकेदार ठंड लगने से आशीष खेत में गिर कर बेहोश हो गया। काफी देर हो जाने पर आशीष घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खेत पर जाकर देखा।

आशीष स्प्रे मशीन के साथ खेत में अर्ध बेहोशी हालत में जमीन पर कांपते हुए पड़ा मिला। आशीष के बड़े भाई बलराम राजपूत ने बताया हम लोग तुरन्त शाम के समय आशीष को उपचार के लिए फर्रुखाबाद अस्पताल ले गए। डाक्टर ने आशीष को मृत घोषित कर दिया। आशीष हाईस्कूल का छात्र था। स्कूल के अध्यापक चंद्रपाल शास्त्री ने बताया कि आशीष बहुत ही होनहार छात्र था उसके निधन के शोक पर आज विद्यालय बन्द कर दिया है।

error: Content is protected !!