फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) आर्राहपहाड़पुर मंडी में दलित दम्पति की पिटाई करने वालों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना मऊदरवाजा के ग्राम अर्राहपहाडपुर निवासी राजीव कुमार जाटव पुत्र विध्याराम ने ग्राम नेकपुर खुर्द निवासी दिवारी लाल शाक्य व उनके पुत्रों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज करवाई रिपोर्ट में राजीव ने कहा है कि वह अनुसूचित जाति जाटव समुदाय का शान्ति प्रिय व्यक्ति है। दिनांक 9 दिसम्बर को समय लगभग 5.30 बजे मण्डी अर्राहपहाडपुर मे पल्लेदारी करने गया था।
मण्डी से वापस आते समय ग्राम नेकपुर खुर्द निवासी दिवारी लाल शाक्य व उनके पुत्र लक्की व रचित ने ललकारते हुए जाति सूचक गाली देते हुए कहा कि तूने मेरी उच्च अधिकारियो शराब बेचने की शिकायत की, तुझे आज जिन्दा नही छोडूगा। उपरोक्त लोगो ने लात घूंसो व लाठी डण्डों से हमला कर दिया। जिससे मैं घायल हो गया। किसी ने मेरे घर मेरी पत्नी मिथलेश को सूचना दी कि तुम्हारे पति को उपरोक्त लोग मार रहे है। मेरी पत्नी के आने पर उसे भी जाति सूचक गाली देकर कहा कि आ गयी इसे भी मारो। जान से मारने की नियत से मेरी पत्नी पर भी हमला कर दिया और सार्वजनिक स्थान पर मुझे व मेरी पत्नी को अपमानित कर मेरे साथ मारपीट की।
मेरे द्वारा चिल्लाने पर आस पास के लोग आ गये तब उपरोक्त लोग जाति सूचक गालियां देते हुए व जान से मारने की धमकी देते हुए लोग भाग गये। प्रार्थी के गम्भीर चोटे आयी है।