डीएम का फरमान: अन्य मार्गो से हटाया जाए अतिक्रमण, ई रिक्शा चालकों पर नकेल

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) जिलाधिकारी संजय सिंह ने आज व्यापारियों व उद्यमियों के साथ की गई बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। डीएम ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को शहर के अन्य मार्गों पर भी अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी। उन्होंने ई- रिक्शा चालकों की मनमानी पर प्रतिबंध लगाने के लिए कमेटी गठित कर चालकों का मार्ग निर्धारित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने पांचाल घाट पर रेलिंग के बाहर ठेली आदि दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर गंदगी फैलाई जाने पर नाराजगी जाहिर की। पालिका के अधिशासी अधिकारी को बेहतर ढंग से सफाई कार्य कराने की चेतावनी दी गई। इस दौरान व्यापारी नेताओं ने डीएम को कई समस्याएं बतायी।

बैठक में व्यापारी नेता अरुण प्रकाश तिवारी रोहित गोयल सरल दुबे संजय गर्ग इखलाक खां राकेश सक्सेना प्रमोद जैन आदि व्यापारियों के अलावा मुख्य विकास अधिकारी जीएम डीआईसी उपायुक्त जीएसटी आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *