केशव प्रसाद मौर्य की मुकेश राजपूत को रिकॉर्ड मतों से जिताने की अपील

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत सांसद को बीते चुनाव से अधिक रिकार्ड मतों से जिताने की जोरदार अपील की। भगवान बुद्ध की संकिसा धरती को पवित्र बताते हुए श्री मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री विश्व भ्रमण के दौरान कहते हैं कि भारत भगवान बुद्ध की धरती है। बाबा नीम करोरी तीर्थ स्थल को याद करते हुए हनुमान जन्मोत्सव पर जयकारे लगवाये। श्री मौर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की आलोचना करते हुए सपा कार्यकाल की गुंडागर्दी को उजागर किया।

अखिलेश यादव के पीड़ीए पब्लिक डेवलपमेंट अथॉरिटी की व्याख्या करते हुए अखिलेश यादव पर तंज कसा कि उन्होंने कन्नौज फिरोजाबाद बदायूं मैनपुरी एवं आजमगढ़ में परिवार के लोगों को चुनाव में उतारा है। सपा सरकार के नारे की खाली प्लाट हमारा है की चर्चा करते हुए कहा की अखिलेश यादव के पिता ने कारसेवकों पर गोली चलाई थी लेकिन उन्हें भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया गया।

लेकिन अखिलेश को अयोध्या जाने का समय नहीं मिला, लेकिन उन्हें कुख्यात अपराधी मुख्तार अहमद की कब्र पर फातिहा पढ़ने का समय मिल गया। समारोह में जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी सुशील शाक्य नागेंद्र सिंह राठौर सतपाल सिंह एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल भाजपा नेता विश्वास गुप्ता, मीडिया प्रभारी शिवांगी रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे। पहली बार मंच पर धुर विरोधी रूपेश गुप्ता एवं मनोज अग्रवाल को साथ देखा गया। मालूम हो कि नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव के दौरान मनोज अग्रवाल ने रूपेश गुप्ता की मां को चुनाव हरवा कर श्रीमती वत्सला अग्रवाल को चेयरमैन बनाया था।

चुनाव के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इसी समारोह स्थल पर जिलाध्यक्ष की मां के लिए वोट मांगे थे और चुनाव जीत जाने पर पुनः आने का वादा भी किया था। करीब पौने दो घंटे देर से पहुंचे डिप्टी सीएम ने 30 मिनट तक विचार व्यक्त किये। समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष ने सपा बसपा आदि पार्टी से आए करीब दो दर्जन लोगों को भाजपा में शामिल किया। समारोह से पूर्व मुकेश राजपूत ने नामांकन भी किया।

भाजपा में शामिल होने वाले
लोग

संजय चावला एडवोकेट, निवासी महावीरगंज द्वितीय, अनुराग तिवारी एडवोकेट निवासी रजीपुर, अतुल चौहान एडवोकेट निवासी रकाबगंज खुर्द, नरेन्द्र विक्रम सिंह निवासी घेरशामू खॉ शिवनगर कालोनी, अंशुमान सिंह एडवोकेट निवासी जसमई चौराहा, सुधीर अग्निहोत्री निवासी नुनहाई, ईश्वर दास शिवानी निवासी सिन्धी कालोनी, विनय चावला निवासी आईटीआई चौराहा, सुनील तिवारी निवासी तलैया फजल इमाम, मनोज बाथम निवासी नखास, दयाशंकर वर्मा निवासी महावीरगंज प्रथम।

उमेश वर्मा निवासी तलैया फजल इमाम, हेमन्त शिवानी निवासी नुनहाई, बृजेश कुमार बाल्मीकि निवासी तलैया फजल इमाम, कमल यादव निवासी नई बस्ती, सचिन मिश्रा निवासी नीवा चुअत, सुभाष पाल निवासी रकाबगंज खुर्द, सतेन्द्र यादव निवासी नई बस्ती, चनजीत कोहली निवासी नबाव न्यामत खॉ पश्चिम, उदयभान सिंह एडवोकेट निवासी ग्राम ऊगरपुर पोस्ट पिपरगॉव, रिषभ सक्सेना एडवोकेट निवासी बजरिया, कुलदीप ग्रोवर निवासी सिकत्तर बाग, शशांक पटवा निवासी पक्कापुल सुबोध वर्मा निवासी कटरा अहमदगंज फर्रुखाबाद।

सपा का नामांकन 24 को
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य 24 अप्रैल को समर्थकों के साथ चुनाव के लिए नामांकन करेंगे।

सपा का नामांकन 24 को


समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य 24 अप्रैल को समर्थकों के साथ दोपहर के समय चुनाव के लिए नामांकन करेंगे।