हादसे में वृद्ध की मौत: युवक व युवती ने लगाई फांसी

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) हादसे में थाना शमशाबाद के ग्राम किसरोली निवासी 60 वर्षीय अखिलेश कुमार गंगवार की मौत हो गई। जबकि कोतवाली कायमगंज के ग्राम अमलैया निवासी कर्मवीर पुत्र महेंद्र घायल हो गए। अखिलेश रिश्तेदार कर्मवीर की बाइक से कायमगंज में बाजार कर वापस घर जा रहे थे। जब वह रास्ते में टेढ़ीकोन मार्ग से गुजर रहे थे तभी रोडवेज बस चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। कायमगंज के इंस्पेक्टर रामऔतार ने घायल व मृत को सीएससी कायमगंज पहुंचाया।

युवक व युवती ने फांसी लगाई

थाना नवाबगंज के ग्राम नहरौसा निवासी हरपाल सिंह के 25 वर्षीय पुत्र सचिन ने गांव के भट्टे के पास आम के पेड़ में फांसी लगाकर जान दे दी। दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करने वाला सचिन दो दिन पूर्व ही घर आया था वह शौच करने की बात कह कर घर से गया था। सचिन की मौत पर उसकी मां फूल कुमारी पत्नी नैना आदि परिजन बिलखते रहे।

थाना नवाबगंज के ग्राम सलेमपुर निवासी अवधेश राजपूत की पुत्री रोशनी ने ग्राम ककियुली रामताल मंदिर के पास पेड़ से लटक कर जान दे दी। बताया गया की रोशनी पूजा करने मंदिर गई थी जब सुबह साधु रामताल नहाने गए तब उन्होंने युवती को पेड़ पर लटकते देखा। थानाध्यक्ष विद्यासागर तिवारी एवं बबना चौकी इंचार्ज योगेश कुमार ने मामले की जांच पड़ताल की।

error: Content is protected !!