फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) मऊदरवाजा थाने के मोहल्ला टिलिया अहमदगंज 4/ 21 निवासी श्याम मनोहर दुबे ने 16 लाख से अधिक की ठगी का घर से लाखों के जेवरात लूटने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मैं कैंसर पीड़ित है। प्रार्थी की जान-पहचान एक व्यक्ति राजकुमार पुत्र गंगा सहाय निवासी मजरा शिवपुर ग्राम कुँअरपुर खास थाना कम्पिल जनपद फर्रुखाबाद से लगभग 18 वर्षों से है। राजकुमार अपना खाद का कारोवारं अपने गाँव कुँअरपुर खास में लगभग 10 वर्षों से चला रहा था।
जिस पर उन्होने अपनी ग्राम कुवंरपुर खास आने को कहा प्रार्थी राजकुमार की दुकान पर नबम्बर 2020 को दिवाली के बाद घूमने गया तो इन्होने अपने परिवारजनों से परिचय कराया। राजकुमार ने मुझसे कहा कि आप भी फर्टिलाईजर (खाद) का कारोवार करो तो हम आपका फर्टिलाईजर (खाद) का लाईसेंस बनवा देगे और एक-दो एजेंसी भी दिलवा देगें। इसके लिए अपना आधार कार्ड, पेन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र व सादा चेक बैंक ऑफ इण्डिया दे देना। जिस पर मैने समस्त कागजात व तीन खाली चैक 17.08.2021 को दिये।
राजकुमार द्वारा प्रार्थी से अग्रिम तीस हजार रुपये प्रार्थी के खाता द्वारा चेक से राजकुमार ने अपने भाई कौशलेन्द्र के नाम से चल रही दुकान IFFDC
कृषक सेवा केन्द्र में अन्तरित करायी गयी। फिर 02.01. 2021 को कुल दो लाख सोलह हजार रुपये चेक से IFFDC कृषक सेवा केन्द्र
में अन्तरित करायी गयी। फिर 25.01.2021 को चार लाख रुपये चेक तं 80996 से IFFDC कृषक सेवा केन्द्र में अन्तरित करायी गयी
27.01.2021 को चेक से उन्नीस हजार रुपये IFFDC कृषक सेवा केन्द्र में अन्तरित करायी गयी। फिर कुछ दिन बाद राजकुमार ने फतेहगढ़ बुलाकर हलफनामा इत्यादि बनबाकर कहा कि 4,6 दिनो में फर्टिलाइजर का लाईसेंस दिला दिया।
कहा कि एजेन्सी लेने के लिए रुपयों की व्यवस्था और करो। फिर 24.05.2021 को राजकुमार ने एजेन्सी लेने के नाम पर पाँच लाख रुपये चेक के माध्यम से IFFDC कृषक सेवा केन्द्र में अन्तरित करायी गयी। 01.07.2021 को प्रार्थी के खाता से पन्द्रह हजार IFFDC में अन्तरित करायी गयी। राजकुमार की दूसरी दुकान में सुशीला खाद भण्डार जिसकी प्रोप्राइटर राजकुमार का भाई कौशलेन्द्र है। जिसमें प्रार्थी द्वारा 5.07.2021 में कुल 65000 (पैंसठ हजार रुपये) अपनी दूसरी दुकान में सुशीला खाद् भण्डार से यारा वीरा कम्पनी के खाते में अन्तरित किया।
फिर 03.08.2021 को चेक से एक लाख सत्तर हजाररूपये IFFDC कृषक सेवा केन्द्र में अन्तरित कराया गया। राजकुमार ने प्रार्थी के नाम से एजेन्सी न लेकर उसे अपने ही भाई के नाम से ली और प्रार्थी की दुकान से माल भी ले गये प्रार्थी को बराबर गुमराह करते रहे व प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी करके प्रार्थी का सोलह लाख छियासठ हजार पाँच सौ पचास रुपया धनराशि का दुरुपयोग किया। प्रार्थी तब से लगातार तकादा करता रहा, तो राजकुमार इत्यादि ने कहा तुम्हारा खाद का लाईसेस फर्जी तरीके मेरे राजकुमार द्वारा बनवाया गया। ज्यादा परेशान करोगे तो तुम्हारे खिलाफ FIR दर्ज कराने की धमकी देने लगे है।
राजकुमार द्वारा यह बात कहने पर मुझ प्रार्थी ने पता लगाया कि राजकुमार ने प्रार्थी की अमानत में ख्यानत करके मेरे नाम से एजेन्सी न लेकर अपने भाई के नाम एजेंसी लेकर अपना कारोबार प्रारम्भ करने लगे। मुझ प्रार्थी को पता चला कि मेरी खाद का लाईसेंस गलत तरीको से बनवाया तो मैने तत्काल हो अपना व्यापार बन्द कर खाद का लाईसेंस समक्ष अधिकारी को हस्तांतरित कर दिया। इस संम्पूर्ण कार्य में राजकुमार के अलावा भाई कौशलेन्द्र, राघवेन्द्र व सुशीला देवी पत्नी गंगा सहाय व गंगा सहाय पुत्र लल्लू ने मेरे साथ मिलकर साजिश की है।
02.07.2024 को लगभग दिन में 11 बजे राजकुमार, कौशलेन्द्र, राघवेन्द्र, सुशीला देवी व गंगा सहाय प्रार्थी के घर आये तथा प्रार्थी को समझौता करने के लिये कहा। प्रार्थी के मना करने पर राजकुमार, कौशलेन्द्र, राघवेन्द्र ने प्रार्थी की पत्नी को पकड़ लिया तथा उनके साथ अश्लील हरकतें की। प्रार्थी के विरोध करने पर प्रार्थी के साथ मारपीट की। प्रार्थी कैंसर पीड़ित होने के कारण इन लोगों का ज्यादा विरोध नहीं कर सका। प्रार्थी व उसकी पत्नी के शोर मचाने पर घर के बाहर निकल रहे राहगीर कश्मीर सिंह पुत्र राम आसरे व निखिल शाक्य पुत्र सुशील कुमार शाक्य निवासीगण बीबीगंज आदि ने घर के अन्दर आकर प्रार्थी व उसकी पत्नी को बचाया।
यह लोग प्रार्थी के घर से लगभग 10,00,000/- के सोने चाँदी के जेवरात प्रार्थी व उसकी पत्नी से जबरजस्ती छीनकर ले गए। यह घटना पूरी सीसीटीवी में दर्ज है। प्रार्थी व उसकी पत्नी के काफी चोटे आयी है। प्रार्थी उसकी पत्नी व उसके परिवार को जानमाल का खतरा है