फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने मकान पर जबरन कब्जा करने के प्रयास में महिलाओं की पिटाई करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार का शांति भंग करने के आरोप में चालान कर दिया। कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला पुल पुख्ता 4 /4 निवासी शमा परवीन ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी। पीड़ित शमा ने मीडिया को बताया कि 5 वर्ष पूर्व पिता शरीफ खान का निधन हो चुका है उसकी मैं व मेरी छोटी बहन मात्र दो संताने हैं मैं बहन व वृद्ध मां के साथ मकान में रहती हूं।
मेरे चाचा वसीम रईस सलीम बुआ परवीन बेगम ने 31 सितंबर 24 को हिस्ट्री सीटर बब्बन दुबे के सहयोगी कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला हाथी खाना निवासी हैदर अली उर्फ पिंटू, मोहल्ला ग्वालटोली निवासी रामगोपाल यादव एवं मोहल्ला बजरिया अलीगंज निवासी अनुपम कनौजिया के नाम मेरे पिता के मकान का बैनामा कर दिया। मैंने बैनामा निरस्तीकरण के लिए अदालत में मुकदमा दायर कर दिया है। आज सुबह करीब 7 बजे हैदर अली एक दर्जन लोगों के साथ मकान में घुसा और मकान खाली करने की धमकी देकर मेरी व मेरी बहन तथा वृद्ध मां की पिटाई की।
हैदर अली ने कहा कि तू जानती नहीं कि मैं किसका आदमी हूं मैंने मकान का फर्जी बैनामा करवा लिया है। चुपचाप घर से निकल जाओ नहीं तो सभी को जान से मार देंगे। विरोध करने एवं चीख पुकार होने पर पड़ोसी लोगों ने हमलावरों को ललकारा तो वह लोग मकान खाली न करने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। जो जाते समय कार नंबर यूपी 78cx /1120 को छोड़ गए। प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर राजीव पांडे ने एफबीडी न्यूज को बताया की महिला की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। जायदाद के विवाद का मामला है 6-7 लोगों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर चालान किया गया है।






