फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पीड़ित भाजपा सभासद महिपाल राजपूत ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला उपाध्यक्ष अतुल दीक्षित के फर्जीवाडे का खुलासा कर कार्यवाही किए जाने की पहल की है।
नगर पंचायत संकिसा के वार्ड नम्बर 14 बौद्ध नगर के सभासद महिपाल राजपूत ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को शिकायती पत्र भेज कर भाजपा नेता के फर्जी वाडे का खुलासा किया है। सभासद ने आरोप लगाया कि वार्ड नम्बर 15 बिसारी देवी नगर संकिसा की सभासद श्रीमती सीमा दीक्षित के पति अतुल दीक्षित ने मेरी फर्जी मोहर व फर्जी लेटर पैड बनवाये हैं।
अतुल मेरे फर्जी हस्ताक्षर एवं मोहर लगाकर पत्र व्यवहार कर रहे हैं। ऐसा ही एक पत्र अतुल दीक्षित द्वारा अपनी पत्नी सभासद सीमा दीक्षित के लेटर पैड पर दिनांक 11 जुलाई 2024 को अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत संकिसा को भेजा है। जिस पर मेरे फर्जी हस्ताक्षर बनाए गए हैं। महिपाल का कहना है कि मैं बोर्ड की बैठक में शामिल हुआ और बोर्ड की कार्रवाई से संतुष्ट हूं। मैं अतुल दीक्षित के पास नहीं गया तो उन्होंने मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर मोहर इस्तेमाल की है। मैं इस तरह के काम को पसंद नहीं करता हूं। मुझे संकिसा में विकास चाहिए और विकास कार्य के लिए अध्यक्ष के साथ हूं।
मुझे किसी से कोई लेना देना नहीं है। बोर्ड की बैठक हुई थी तब सात लोगों के ही हस्ताक्षर से ज्ञापन दिया था। सभासद महिपाल राजपूत ने मीडिया को बताया कि फर्जीवाडे की जानकारी होने पर मैने अतुल दीक्षित को ऐसा करने से मना किया, किंतु वह मान नहीं रहे हैं। अतुल दीक्षित पूर्व में भी वह कई बार मेरे फर्जी हस्ताक्षर व मोहर का प्रयोग कर चुके हैं। जिसके कारण मुझे को काफी सामाजिक व मानसिक कष्ट पहुंचा है। सभासद महिपाल राजपूत ने अधिशासी अधिकारी से निवेदन किया है कि उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की कृपा करें।
सभासद महिपाल राजपूत ने फर्जीवाडे के मामले में कार्रवाई करने के लिए थानाध्यक्ष को भी अवगत करा दिया है। मालूम हो की अतुल दीक्षित भाजपा के जिला उपाध्यक्ष है। उन्होंने अपने वार्ड के सभी विकास कार्य अपनी मर्जी के मुताबिक कराने के लिए अध्यक्ष पर दबाव बनाया था अध्यक्ष ने अतुल दीक्षित की मर्जी के मुताबिक कार्य करने से साफ बना कर दिया था। तभी से अतुल दीक्षित ने अध्यक्ष के विरुद्ध मोर्चा को रखा है।
सरदार तोषित प्रीत सिंह मंडल अध्यक्ष बने
फायरवर्क्स डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक में सूबे के सभी मंडलों में प्रभारियों की नियुक्तियां की गई है। संगठन के प्रवक्ता एवं कार्यालय प्रभारी राकेश कटारिया ने फर्रुखाबाद के व्यापारी सरदार तोषित प्रीत सिंह को कानपुर मंडल का प्रभारी बनाए जाने की जानकारी दी है।
पटाखा व्यापारियों ने श्री सिंह को बधाई देते हुए संगठन की समस्याओं का समाधान किए जाने की उम्मीद जाहिर की है।