महिला से लाखों के जेवरातों की ठगी: पुलिस का सराहनीय

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) प्रधानमंत्री आवास के नाम पर लाखों के जेवरात की ठगी की गई। यह सनसनी खेज घटना आज दोपहर बाद थाना कमालगंज के ग्राम कीरतपुर निवासी रामदास के घर हुई। रामदास को अपनी दर्जी की दुकान पर था उसके घर में पत्नी रीना देवी मां जमुनादेवी मौजूद थीं। करीब दो बजे एक व्यक्ति मोटर साइकिल से घर गया उसने रीता देवी से कहा कि उसका प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास कालोनी स्वीकृत हो गयी है।

वह ब्लाक बढ़‌पुर से सर्वे करने आया हैन जमानत के तौर पर सोने का सामान देना पड़ेगा। उसकी बातों पर विश्वास कर मेरी रीना ने दो टोप्स जिनकी कीमत करीब 45 ह‌जार रुपया, मंगलसूत्र कीमत करीब 30 हजार रुपया तथा एक अंगूठी कीमत करीब 28 हजार रुपया बरगला कर ले लिए। राजीव जब शाम को घर पहुंचा तब घटना की जानकरी हुई। राजीव ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है। उसने पुलिस को अवगत कराया कि ठगी करने वाले का हुलिया इस प्रकार है। उम्र करीब 50 वर्ष, रंग गोरा, कद करीब साढ़े पांच फुट आसमानी शर्ट व काली पेंट पहने था।

पुलिस का सराहनीय कार्य

थाना राजेपुर के अपराध निरीक्षक मोहम्मद कामिल व पुलिस टीम के द्वारा आज डबरी तिराहे पर कावड़ियो को केला वितरण किए गये।