दिलीप के शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान

फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) पुलिस की पिटाई से क्षुब्ध होकर आत्महत्या करने वाले युवक दिलीप राजपूत के शरीर पर चोट के निशान नहीं पाये गये है। मालूम हो की दिलीप ने अपने पेंट पर लिखे सुसाइड नोट में कहा था की पत्नी के कहने पर पुलिस ने मेरी पिटाई की है। पुलिस रिकॉर्ड में हथियापुर पुलिस चौकी नहीं पुलिस चेक पोस्ट है। वहां सड़क के दोनों तरफ हल्का नंबर एक व नंबर दो का क्षेत्र है।

दिलीप का गांव हल्का नंबर एक में आता है इस क्षेत्र को उपनिरीक्षक अजय कुमार देखते हैं उन्होंने ही दिलीप के शव का पंचनामा भरा है। सिपाहियों को लाइन हाजिर किए जाने का आदेश अभी तक थाने नहीं पहुंचा है जिसके कारण सिपाहियों की अभी तक पुलिस लाइन के लिए रवानगी नहीं की गई है। चेक पोस्ट में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पत्नी नीरज की शिकायत पर हलके के सिपाही यशवंत यादव एवं महेश उपाध्याय दिलीप को बुलाकर चेक पोस्ट ले गए थे।

दोनों पक्षों से पूंछताछ एवं राजीनामा के दौरान उप निरीक्षक अजय कुमार मौजूद थे। चौकी में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। सीसीटीवी में कैद साक्ष्य जांच में काफी सहयोग करेंगे। पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने मीडिया को बताया कि मृत युवक का पोस्टमार्टम कराया गया है। युवक के शरीर पर चोट के निशान नहीं पाए गए उसकी मौत फांसी लगाने से हुई है। साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!