फर्रुखाबाद। (एफबीडी न्यूज़) विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर श्री विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा हुनरमंद युवाओं का सम्मान समारोह का आयोजन जोगराज स्थित चीजी क्रेजी कैफे के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि जिला मिशन प्रबन्धक उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रबन्धक डॉ महेन्द्र कुमार नामदेव, अवनीश कुमार एवं संस्थान के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन के साथ हुआ।
कार्यक्रम में उन युवाओं को भी सम्मानित किया गया जो आज अपने हुनर के बल पर समाज में अपनी अलग पहचान बनाने के साथ-साथ युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं। सम्मानित होने वाले हुनरमंद युवाओं में यू टूबर शिवम् मिश्रा जिन्होंने फ़र्रुखाबाद मेरी जान चैनल के माध्यम से फ़र्रुखाबाद की पहचान को सभी तक पहुंचाया है। ग्राम कीरतपुर निवासी अमिता दीक्षित रेडीमेड शर्ट तैयार करके समूह की 10 अन्य महिलाओं को भी रोजगार प्रदान कर रही हैं। नबाबगंज के सोना जानकीपुर गांव की निवासिनी गीतांजलि चौहान चूड़ी, कंगन, पूजा थाली, पूजा वस्त्र तैयार कर रोजगार से जुडी है।
कुटरा कालोनी फतेहगढ़ की निवासिनी नमृता फूल झाड़ू निर्माण व आशादीप डिटरजेंट का निर्माण कर रहीं है इनके माध्यम से 50 महिलाये इस कार्य में लगी हैं। नमृता आज के युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत बनी हैं। संस्था द्वारा सभी को अभिनंदन पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर निसबड के छात्रों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए। छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ महेन्द्र कुमार नामदेव ने कहा कि आज प्रत्येक व्यक्ति को स्वरोजगार से जुड़कर कर आगे बढ़ने की आवश्यकता है।
जिला मिशन प्रबन्धक अवनीश कुमार ने कहा कि आज स्वरोजगार के लिए वातावरण सब प्रकार से अनुकूल है मुख्यमंत्री युवा उद्धमी योजना इसमें मील का पत्थर साबित हो रही है। इस अवसर पर संस्था सचिव व एशियन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि संस्था का उद्देश्य सभी को रोजगार परक शिक्षा प्रदान कर उन्हें रोजगार से जोड़ने एवं उसके कौशल का विकास करने का है। इसके लिए संस्थान समय समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता है।
इस अवसर इंस्टीट्यूट द्वारा 23 वीं सामान्य ज्ञान परीक्षा का पोस्टर भी जारी किया गया, यह परीक्षा 24 अगस्त को 4 केन्द्रों पर आयोजित होगी।
इस अवसर पर संस्थान द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमे केशव, नितिन, शुभम, यतेन्द्र, वैभव कुमार के द्वारा युवा जागरूकता पर नाट्य मंचन किया गया। केशव पाण्डेय ने “नमो नमो विशम्भरा, भोले नाथ संकरा…” भजन का गायन किया।
अंकिता ने डांस किया विश्व युवा कौशल दिवस को सार्थक करते हुए प्रगति, याशिका व अंजलि वर्मा ने सुन्दर पोस्टर बनाये राधिका ने कौशल दिवस के सन्दर्भ में अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन आँचल साध व फाल्गुनी भैरवानी ने किया सभी छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्म्मानित किया गया। इस अवसर पर सुपर्णा मिश्रा, रिया त्रिवेदी, उज्जवल पाण्डेय सहित एक सैकड़ा छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।
नेहरू युवा केंद्र में कार्यक्रम
विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा गर्ल्स के तप्त धान में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर आए हुए अतिथियों का बैच लगाकर सम्मान किया गया। डॉक्टर सूरज सिंह और जज बिना राठौर ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता के परिणाम
छात्र कंचन श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वैष्णवी ने द्वितीय स्थान और दीप्ति राजपूत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्वयंसेवक रचना और नेमा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रतिभागी बच्चों को शील्ड प्रदान की गई। एक सैकड़ा से अधिक बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। इस अवसर पर सभी बच्चों को सम्मानित किया गया और उनकी प्रतिभा को सराहा गया।