फर्रुखाबाद। (एफबडी न्यूज़) पुलिस की पिटाई से क्षुब्ध होकर बीती रात थाना मऊ दरवाजा के ग्राम छेदा नगला बाबरपुर निवासी राम रईस राजपूत के 25 वर्षीय पुत्र दिलीप ने घर के कमरे में साड़ी से फांसी लगा ली। आज सुबह करीब 5 बजे परिजनों द्वारा दिलीप को फांसी पर मृत लटके देखे जाने पर कोहराम मच गया। उसे तुरंत ही फांसी से उतरा गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। दिलीप ने अपने पेट के दोनों पैरों पर हथियापुर चौकी के दो सिपाहियों द्वारा पिटाई किए जाने का सुसाइड नोट पेन से लिखा था।
जिसको देखते ही लोगों में पुलिस के प्रति जबरदस्त रोष व्याप्त हो गया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष बलराज भाटी सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय काफी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दिलीप के पिता पूर्व बीडीसी राम रईस एवं बड़े भाई प्रदीप ने यह कहकर पंचनामा कार्रवाई का विरोध कर दिया कि पहले रिपोर्ट दर्ज कर उसकी कॉपी दो।
थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने गुस्साए लोगों को समझाकर आश्वासन दिया कि अभी रिपोर्ट दर्ज करा कर कॉपी देते हैं। इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने अंधेरे कमरे में बेड पर पड़े दिलीप के शव को बैग में पैक कर दिया और शव को कमरे से बाहर ले जाने लगे।
यह देखते ही परिवार की महिलाओं एवं पुरुषों ने दिलीप को ले जाने का विरोध किया और पुलिस से दिलीप को जबरन छीन लिया। इस दौरान पुलिस कर्मियों की एवं महिलाओं में तीखी झड़पें हुई। शव को राम रईस के दरवाजे के बाहर गली में रखा गया। सूचना मिलने पर सांसद मुकेश राजपूत के भतीजे राहुल राजपूत मौके पर पहुंचे।
उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का वादा किया। गांव की सकरी गली में कीचड़ भरा होने के कारण पैर रखने तक की जगह नहीं थी। कायमगंज के मुख्य मार्ग से बाबरपुर होकर छेदा नगला का मार्ग भी बुरी तरह कीचड़ भरा था।